नीतीश सरकार पर लालू का बड़ा हमला, बोले - शौचालय घोटाला सृजन घोटाले से भी बड़ा घोटाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश सरकार पर लालू का बड़ा हमला, बोले – शौचालय घोटाला सृजन घोटाले से भी बड़ा घोटाला

NULL

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर फिर हमला किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बोलते थे कि हमारी सरकार में आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा। उंगली पर गिनती की जाए तो दर्जनों भ्रष्टाचार के मामले आ गए।

उन्‍होंने कहा है कि जदयू के सांसद आरसीपी सिंह घोटालों का पैसा कलेक्ट करते हैं। जदयू ने इसी काम के लिए आईपीएस ऑफिसर को नेता बनाया है।

आपको बता दे कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आठ नवंबर को नोटबंदी के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य में शौचालय घोटाले की राशि अरबों रुपये तक पहुंच जायेगी। सिर्फ पटना जिला में 13-14 करोड़ का घोटाला सामने आया हैं। वही , शौचालय घोटाला सृजन घोटाले से भी बड़ा घोटाला हो गया। इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रभार वाले निगरानी विभाग द्वारा चार्जशीट दाखिल किया गया है।

अभी सिर्फ एक पटना जिला में 14-15 करोड़ की पहचान हुई है, पूरे बिहार में जांच कर लेखा-जोखा किया जाए तो अरबों का घोटाला हो जाएगा। किस ऑथोरिटी के आधार पर गैर सरकारी संगठनों को पैसा ट्रांसफर किया गया। सृजन, पेंशन, छात्रवृत्ति, टॉपर व शिक्षा घोटाला सामने आ चुका है। आरोप लगाया कि आइएएस से नेता बने व्यक्ति ने सारे पैसों को ठिकाने लगाया। प्रसाद ने आरोप लगाया कि सभी जांच एजेंसियां को खिलौना बना दिया गया है। हमारा मुकाबला सीधे बीजेपी-आरएसएस से है। हम नियोजित शिक्षकों के साथ हैं।

लालू ने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी की बात करते हैं जबकि सच्चाई है कि इसकी सप्लाई घर-घर में हो रही है। शराब के कारोबारियों को नीतीश अपने घर बुलाते हैं। उन्हें सोफे पर बैठाते हैं और फोटो खिंचवाते हैं। जब मामला पकड़ में आता है तो उस पर कार्रवाई करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।