लालू की बीजेपी विरोधी रैली 27 अगस्त को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लालू की बीजेपी विरोधी रैली 27 अगस्त को

NULL

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके शरद यादव को जेडीयू से निकालने की तैयारी शुरू हो गई है। जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने शरद यादव को एक चिट्ठी सौंपी है। चिट्ठी में कहा गया है कि आपने अपनी मर्जी से 27 अगस्त को पटना में आयोजित हो रही आरजेडी की रैली में शामिल होने का फैसला लिया है। इसलिए ऐसा माना जाएगा कि आपने स्वेच्छा से पार्टी छोड़ दी है।

आपको बता दे कि रविवार को पटना के गांधी मैदान में होने वाली भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली के पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शांत, आत्मविश्वास से भरे हुए दिखे। उन्हें उम्मीद है कि इस रैली में लाखों की संख्या में समर्थक भाग लेंगे।

लालू की रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, जदयू नेता शरद यादव, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, सीपी जोशी, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तारिक अनवर, रालोद नेता चौधरी जयंत सिंह, सीपीआइ के सुधाकर रेड्डी, झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हेमंत शोरेन, जेवीएम के बाबूलाल मरांडी, एआइयूडीएफ सुप्रीमो बदरूद्दीन अजमल सहित सहित विभिन्न विपक्षी दलों के कुल 21 नेताओं ने आने की पुष्टि की है।

राजद के प्रदेश कार्यालय से जारी एक सूची के अनुसार इन नेताओं के अलावा तृणमूल कांग्रेस, सपा, कांग्रेस, राकांपा, भाकपा, आरएलडी, जदयू, जेएमएम, जेवीएम, डीएमके, केरल कांग्रेस, आरएसपी, एआईयूडीएफ, राकांपा और जेडीएस के कुल 21 नेता लालू प्रसाद की रैली में मंच साझा करेंगे।

हालांकि बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायवती इस रैली में शामिल होने से मना कर चुकी हैं। वहीं कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।