बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आज बड़ा फैसला आने वाला है। आपको बता दे कि चारा घोटाला केस में लंबी सुनवाई के बाद रांची की स्पेशल सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाएगी। लालू प्रसाद यादव समेत 22 आरोपियों पर ये निर्णय आना है।
वही , राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज चारा घोटाले के देवघर कोषागार से जुड़े एक मामले में अदालत में पेश होने से पूर्व कहा कि बीजेपी सकारात्मक राजनीति करने वालों के खिलाफ है लेकिन हम उसे नहीं छोड़गे। हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि हमें इंसाफ मिलेगा।
लालू ने आज चारा घोटाले से जुड़ देवघर कोषागार से लगभग 89 लाख रुपये की अवैध निकासी से जुड़ मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में जाने से पहले मीडिया से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा को छोड़गे नहीं लेकिन उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि वह उनके साथ न्याय करेगी। लालू ने कहा कि चारा घोटाले से जुड़ तमाम मामलों में जांच हुई है लेकिन कहीं से एक रुपया भी नहीं मिला।
I have faith that I will get justice. Whatever be the judgment, appeal to people of Bihar to maintain law and order : Lalu Prasad Yadav in Ranchi #FodderScamVerdict pic.twitter.com/01FhnXoobT
— ANI (@ANI) December 23, 2017
उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया है। लालू ने कहा कि जब 2जी घोटाला मामले में ए राजा, कनीमोई एवं अन्य बरी हो सकते हैं तो वह क्यों नहीं।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे