नई दिल्ली : देश में लगातार हो रहे ट्रेन हादसों पर प्रशासन और सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है। गुरुवार को एक ही दिन में तीन ट्रेनें पटरी से उतर गईं. हालांकि इसमें कोई बड़ी जन हानि नहीं हुई, लेकिन अब इसे लेकर पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया कि दिन में तीन-तीन ट्रेनें पटरी से उतर गईं। कहता हूं, खूंटा बदलने से नहीं, संतुलित आहार देने व खुराक बदलने से भैंस ज़्यादा दूध देगी।
एक दिन में तीन-तीन ट्रेनें पटरी से उतर गई।
इसलिए कहता हूँ,”खूँटा बदलने से नहीं, संतुलित आहार देने व खुराक बदलने से भैंस ज़्यादा दूध देगी”
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 7, 2017
इससे पहले भी ट्वीट कर सवाल कर चुके हैं कि खूंटा बदलने से क्या भैंस ज्यादा दूध देगी। बता दें कि देश में हो रहे लगातार रेल हादसों के चलते सुरेश प्रभु ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया था। पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद पहली बार एक ही दिन में तीन ट्रेन बेपटरी हो गईं। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह यूपी के सोनभद्र में रेल हादसे के बाद दोपहर में राजधानी दिल्ली में भी रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। हादसा शिवाजी ब्रिज के पास हुआ।
इसके बाद मुंबई-पुणे के बीच खंडाला में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी। इसके बाद लोकल 10 ट्रैन को रद्द किया गया। 5 ट्रेनों को कुछ समय के लिए रास्ते में रोक दिया गया। इसके अलावा तीन ट्रेनों के रूट बदले गए।
पिछले एक महीने में यह पांचवां ट्रेन हादसा है. गुरुवार सुबह यूपी के सोनभद्र में रेल हादसे के बाद दोपहर में राजधानी दिल्ली में भी रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। यह हादसा शिवाजी ब्रिज के पास हुआ है, हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं मुंबई-पुणे के बीच खंडाला में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिसके बाद ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया गया। खंडाला मध्य रेखा के डीएन लाइन ब्रेक डाउन के बाद लम्बी दुरी की ट्रैन के लिए लोकल 10 ट्रैन को रद्द किया गया,5 ट्रेनों को कुछ समय के लिए रास्ते में रोक दिया गया हैं एवं 3 ट्रैन का रूट बदला गया।