लालू ने नीतीश को बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी , तेजस्वी बोले - भ्रष्टाचार के है भीष्म पितामह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लालू ने नीतीश को बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी , तेजस्वी बोले – भ्रष्टाचार के है भीष्म पितामह

NULL

भागलपुर में सृजन घोटाला के खिलाफ राजद की रैली हो रही है। बता दे कि बिहार में अब तक के सबसे बड़े घोटाले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे के साथ भागलपुर की सृजन के दुर्जन रैली में नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। रैली को संबोधित करने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित राजद के सभी बड़े नेता पहंचे हैं।

tejaswi lalu rally

बिहार के चर्चित सृजन घोटाले के खिलाफ भागलपुर के सैंडिस मैदान में राजद की रैली के बाद जन सभा हुई. इस मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने दोनों पुत्र तेजस्वी यादव तथा तेज प्रताप यादव के साथ राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह सहित अन्य नेता मंचासीन थे जहां सभी ने बीजेपी गठबंधन और नीतीश सरकार को आड़े हाथ लेने का काम किया।

lalu tejaswi rally

रैली में सभा को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश सरकार ( मोदी और नीतीश गठबंधन ) पर निशना साधते हुए कहा कि इस रैली को दिल्‍ली से बाधित करने का प्रयास किया गया। सीबीआई का इस्‍तेमाल किया गया। मुझे और तेजस्‍वी यादव को दिल्‍ली आने का समन भेजा गया। कहा गया कि कुछ पूछना है। हमने सीबीआइ को लिख कर भेज दिया कि भागलपुर में महाघोटाला हुआ है। इसके कई सारे सबूत मेरे पास हैं। पूछताछ की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाये। हम तो 20 साल से मुकदमा झेल रहे हैं। हमें तो इसकी आदत हो चुकी है।

लालू ने नीतीश को पलटूराम कहते हुए पूछा कि जब-जब वे भागलपुर आये तो सर्किट हाउस में न ठहकर मिश्रा के घर में क्‍यों ठहरते थे, इसका जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को पाई-पाई का हिसाब देना होगा। लालू ने कहा कि सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी तो नीतीश कुमार है। 13 साल से सृजन घोटाला इसकी ”नाक का बाल” रहा और पता भी नहीं चला, सारा सबूत मेरे पास है।

lalu yadav rally

लालू ने कहा‍ कि हमने यह साफ कर दिया है कि तेजस्‍वी गरीब, पिछड़े और दलितों के आर्शिवाद से मुख्‍यमंत्री बनेगा। हमने तो नीतीश कुमार को तिलक लगाकर बिहार की गद्दी सौंप दी। हमारे 80 विधायक हैं और नीतीश के 71। फिर भी हमने वही किया जो कहा था।

नीतीश सरकार पर लालू अंदाज में हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह बताते हुए कहा कि जब तक बिहार की जनता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन नहीं करेगी तब तक इस मामले की सच्चाई सामने नहीं आएगी. इसीलिए आरएसएस को खत्म करने के लिए डीएसएस बनाया है।

बता दें कि इस रैली के लिए लालू अपने दोनों बेटों के साथ एक दिन पहले ही भागलपुर पहुँच गए थे। जहां उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। बता दें कि लालू ने इस रैली का नाम ‘सृजन के दुर्जनों का विसर्जन’ रैली रखा। सबसे पहले लालू ने सबको प्रणाम करने के बाद सृजन घोटाले पर बने गीत को मंच पर बजवाया। राजद की सभा के लिए सभा स्थल पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है। भीड़ को रोकने के लिए पर्याप्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।