लालू ने किया भारत-चीन विवाद का जिक्र, कहा- देश के पास मसाला नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लालू ने किया भारत-चीन विवाद का जिक्र, कहा- देश के पास मसाला नहीं

NULL

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पिछले साल सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ मोदी सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक को ढोंग बताया है। लालू ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जो सर्जिकल स्ट्राइक किया था, उससे पाकिस्तान के दो टुकड़े हो गए और इनका (मोदी सरकार) का सर्जिकल ऑपरेशन तो ढोंग है।

1555486026 indra modi

मंगलवार को लालू यादव ने सीमा पर चीन के साथ चल रहे विवाद का जिक्र किया। राजद प्रमुख लालू ने चिंता जताते हुए कहा कि चारों तरफ हमले हो रहे हैं, चीन देश में घुस रहा है और देश के पास दस दिन का भी युद्ध लड़ने के लिए मसाला ही नहीं है।

बता दें कि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि भारतीय सेना इन दिनों गोला-बारूद की भारी कमी से जूझ रही है। संसद में रखी गई नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में बताया गया था कि युद्ध छिड़ने की स्थिति में सेना के पास महज 10 दिन के लिए ही पर्याप्त गोला-बारूद है।

1555486027 cag

गौरतलब है कि उरी हमले के बाद सख्त एक्शन लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे टेरर लॉन्च पैड पर हमला कर कई आतंकियों को मार गिराया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।