KPCC ने मेरे स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया तो राहत महसूस कर रहा हूं : थरूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KPCC ने मेरे स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया तो राहत महसूस कर रहा हूं : थरूर

तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद थरूर ने आईयूएमएल नेता तथा पूर्व मंत्री एम के मुनीर एवं मुस्लिम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सही चीजों के लिए उनकी तारीफ करने की सलाह देने पर विवाद में फंस गए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि वह राहत महसूस कर रहे हैं कि पार्टी ने उनके स्पष्टीकरण को मंजूर कर लिया है। समझा जाता है कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने पार्टी नेताओं को निर्देश दिया है कि इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से बयानबाजी नहीं की जाए। 
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा, ‘‘हां, विवाद समाप्त हो गया है। आगे किसी चर्चा की जरूरत नहीं है।’’ थरूर ने कहा कि वह उनका समर्थन करने वाले लोगों के आभारी हैं और वह इस घटनाक्रम पर आगे कुछ नहीं कहेंगे।
1567079216 shashi
 उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे इस बात की राहत है कि केपीसीसी ने मेरे उत्तर को स्वीकार कर लिया है और यह दुर्भाग्यपूर्ण तथा अनावश्यक घटनाक्रम समाप्त हो गया है। मैं उन सभी के प्रति आभारी हूं जो मेरे साथ खड़े रहे लेकिन इस मामले में आगे टिप्पणी नहीं करेंगे।’’ 
थरूर ने मोदी सरकार के कामकाज पर टिप्पणी की थी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश और अभिषेक सिंघवी ने भी इससे पहले इसी तरह की टिप्पणियां की थीं। तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद थरूर ने आईयूएमएल नेता तथा पूर्व मंत्री एम के मुनीर एवं मुस्लिम युवा लीग के अध्यक्ष सैयद मुनव्वर अली का भी शुक्रिया अदा किया।

धोखाधड़ी की शिकार CG पावर के निदेशक मंडल ने गौतम थापर को चेयरमैन पद से हटाया

 मुनीर ने कहा कि थरूर मोदी के समर्थक नहीं हैं और ‘फासीवादी’ खेमे की ओर नहीं जा सकते। मुनव्वर ने ट्वीट करके कहा कि थरूर ने संसद के अंदर और बाहर हमेशा मोदी के खिलाफ मजबूत राय रखी है। कोई साजिश उन्हें डिगा नहीं सकती। 
पूर्व केंद्रीय मंत्री की कथित मोदी प्रशंसा पर उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने नाराजगी दिखाई और केपीसीसी ने उसने इस पर सफाई देने को कहा था। केपीसीसी अध्यक्ष रामचंद्रन ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। थरूर ने बुधवार को पार्टी को ईमेल करके अपनी सफाई दी और कहा कि उन्होंने कभी मोदी को सही नहीं ठहराया बल्कि भाजपा सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।