कोविंद, मोदी ने सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को दीं शुभकामनायें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविंद, मोदी ने सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को दीं शुभकामनायें

NULL

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना के जवानों और अधिकारियों को शुभकामनायें दीं। राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया, “सेना दिवस के मौके पर, भारतीय सेना के बहादुर पुरुषों और महिलाओं, सेवानिवृत्त सैनिकों और सेना की वर्दी पहनने वाले प्रत्येक कर्मी के परिवार को शुभकामनायें। आप हमारे देश का गौरव हैं, हमारी आजादी के रखवाले हैं। यह जानकर कि आप हमेशा जाग रहे हैं और सदैव सतर्क हैं, नागरिक सुरक्षित नींद लेते हैं- राष्ट्रपति कोविंद।”

मोदी ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सैन्य कर्मियों को सलाम किया और कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को भारतीय सेना पर “दृढ़ विश्वास और गर्व” है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “सेना दिवस पर, मैं सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनायें देता हूं। भारत के प्रत्येक नागरिक को हमारी सेना पर दृढ़ विश्वास और गर्व है जो राष्ट्र की सुरक्षा करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं और अन्य दुर्घटनाओं के वक्त मानवीय सहायता देने के प्रयासों के लिए अग्रसर रहते हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी सेना हमेशा देश को पहले रखती है। मैं उन सभी महान सैनिकों को सलाम करता हूं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। भारत अपने शूरवीरों को कभी नहीं भूलेगा।”

बता दें कि सेना दिवस प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन 1949 में फील्ड मार्शल के एम करियप्पा ने जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला था।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।