Kolkata Rape-Murder Case: ममता बनर्जी की पत्र पर केंद्र ने दिया जवाब, 'देरी को छिपाने की कोशिश...'
Girl in a jacket

Kolkata Rape-Murder Case: ममता बनर्जी की पत्र पर केंद्र ने दिया जवाब, ‘देरी को छिपाने की कोशिश…’

Kolkata Rape-Murder Case

Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को 2 बार पत्र लिखा। इन पत्रों में ममता बनर्जी ने मांग की कि केंद्र सरकार अपराधियों को सजा देने के लिए कड़े कानून बनाए। केंद्र सरकार ने ममता के पत्र का जवाब दिया है।

Highlights

  • ममता बनर्जी की पत्र पर केंद्र ने दिया जवाब
  • ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा था पत्र
  • ममता बनर्जी ने ख्त कानून बनाने को लेकर लिखा पत्र

ममता बनर्जी की पत्र पर केंद्र ने दिया जवाब

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले(Kolkata Rape-Murder Case) को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने सामने है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरा पत्र लिखा। इस पत्र में ममता बनर्जी ने बलात्कार, हत्या जैसे जघन्य अपराधों पर कड़े केंद्रीय कानून और कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री के पत्र लिखे जाने के कुछ घंटों बाद केंद्र ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी की चिट्ठियों का जवाब में कहा कि मौजूदा कानून महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराधों से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से कड़े हैं।

अन्नपूर्णा देवी ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का संभाला  कार्यभार, बोलीं-पीएम मोदी के विकसित भारत के सपने को करेंगी पूरा

आपके पत्र में दी गई जानकारी तथ्यात्मक रूप से गलत है- केंद्रीय मंत्री

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसा कि देखा जा सकता है, इस संबंध में आपके पत्र में दी गई जानकारी तथ्यात्मक रूप से गलत है और ऐसा लगता है कि यह राज्य द्वारा फास्ट ट्रैक विशेष कोर्ट (FTSC) को चालू करने में देरी को छिपाने की दिशा में उठाया गया कदम है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मौजूदा कानून महिलाओं के खिलाफ हिंसा और अपराधों से निपटने के लिए पर्याप्त कठोर हैं। पत्र में महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में 11 फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट चालू नहीं हैं। ये फास्ट ट्रैक अदालतें गंभीर बलात्कार और पोक्सो मामलों में न्याय देने के लिए काम करती हैं।

‘पत्र का उद्देश्य देरी को छिपाना’ है- केंद्रीय मंत्री

अन्नपूर्णा देवी ने आगे कहा, ‘पत्र का उद्देश्य आपके राज्य में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) और पॉक्सो (POCSO) के संचालन में ‘देरी को छिपाना’ है. देवी ने कहा कि राज्य सरकार ने बलात्कार और POCSO मामलों से निपटने के लिए विशेष रूप से अतिरिक्त 11 फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) का संचालन नहीं किया है। कलकत्ता हाई कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल ने 88 फास्ट ट्रैक कोर्ट (FTSC) स्थापित किए हैं। यह केंद्र सरकार की योजना के तहत कवर किए गए फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) के बराबर नहीं हैं। यह बात मेरे पिछले पत्र में भी दर्ज है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संभालने से पहले स्मृति ईरानी से मिलीं  अन्नपूर्णा देवी

ममता बनर्जी में पत्र में क्या लिखा था?

ममता बनर्जी ने अपने दूसरे पत्र में लिखा था कि आपको (PM Modi) 22 अगस्त को लिखा मेरा पत्र याद होगा, जिसमें लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर सख्त कानून बनाने की जरूरत पर जोर दिया गया था। लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे पर आपकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से एक जवाब जरूर मिला। लेकिन मामले की गंभीरता के के मद्देनजर यह नाकाफी है। मुझे लगता है कि इस मामले की गंभीरता की ओर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया है।

No reply on such a sensitive issue: Mamata Banerjee writes second letter to  PM Modi on Kolkata rape-murder - India Today

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।