कोलकाता के आर-जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का मामला अभी थमा नहीं है। पीड़िता के माता-पिता का कहना है कि अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा था। यहां तक की उन्होंने पीएम और अमित शाह को ई-मेल भी भेजा था। पीड़िता के माता पिता 27 फरवरी को दिल्ली आए थे और शुक्रवार शाम कोलकता अपने घर लौट गए। पीएम और राष्ट्रपति से समय न मिलने पर मीडिया से बातचीत करते हुए उनका दर्द छलका।
CM Mohan Yadav का कमल नाथ पर पलटवार, कहा- हमारी सरकार ने किया तेज विकास
‘भीख नहीं न्याय मांग रहे हैं’
पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि वे न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे, चाहे केंद्र और राज्य दोनों ही स्तर पर सत्ताधारी उदासीन बने रहें। पिता ने कहा कि ‘हम भीख नहीं मांग रहे हैं, हम न्याय मांग रहे हैं, लेकिन जब हमने राष्ट्रपति से समय मांगा तो हमें बताया गया कि उनके पास अभी समय नहीं है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह को भेजे गए हमारे दो ई-मेल का कोई जवाब नहीं आया। क्या हम देश के नागरिक नहीं है? क्या हमारी बेटी देश की नागरिक नही थी?
MP: पीथमपुर में ‘यूका’ का जहरीला कचरा जलाने का काम शुरू, 74 घंटे में होगा नष्ट
7 महीनों से चल रही लड़ाई
न्याय की गुहार लगाने पीड़िता के माता-पिता सीबीआई निदेशक से मिलने दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन यहां से भी उन्हें निराश होकर जाना पड़ा। पीड़िता के पिता ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि सात महीने बीत चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला, इसलिए वह सीबीआई निदेशक और सुप्रीम कोर्ट के वकील से मुलाकात करने के लिए दिल्ली आए थे। उन्होंने कहा कि अब तक वह इंसाफ की भीख मांग रहे थे, लेकिन अब इसके लिए वह लड़ेंगे।