जानें कौन हैं वो तीन जांबाज अफसर जिन्होंने तहव्वुर राणा को लाया भारत, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें कौन हैं वो तीन जांबाज अफसर जिन्होंने तहव्वुर राणा को लाया भारत, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

तहव्वुर राणा को भारत लाने वाले तीन बहादुर अफसरों की दास्तान

26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को आखिरकार भारत की धरती पर वापस आना ही पड़ा। आज गुरुवार को आतंकी तहव्वुर को अमेरिका से सीधे भारत लाया गया है। अब आप भी यह जानने के लिए उत्सुक होंगे कि कौन है वो NIA के तीन जांबाज अफसर जिन्होंने आतंकी ग्रुप के मास्टरमाइंड को भारत लेकर आया। तो चलिए जानते हैं तीनों ऑफिसर्स के बारें में।

26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को NIA की टीम ने भारत लाया है। इस टीम में IG आशीष बन्ना, DIG जया राय और SP प्रभात कुमार शामिल थे। इन अफसरों ने अमेरिका में केस की पैरवी और भारत में सुरक्षा की तैयारियों को सुनिश्चित किया।

26/11 हमलें से चर्चा तेज

बता दें कि तहव्वुर राणा का नाम उस समय से चर्चा में बना हुआ है जब भारत के मुंबई में 26/11 हमला हुआ। जिसमें कई लोगों की जान चली गईं। मास्टरमाइंड राणा को अब NIA के तीन अधिकारी भारत लेकर आए हैं। NIA के टीम में शामिल अफसरों ने न सिर्फ अमेरिका में केस की पैरवी की, बल्कि भारत में उनकी सुरक्षा और पूछताछ की तैयारियों को भी निश्चित किया।

आशीष बन्ना पहला अधिकारी

राणा को भारत लाने में NIA टीम में शामिल आशीष बन्ना, जो झारखंड पुलिस कैडर के 1997 बैच के IPS अधिकारी हैं। मौजूदा समय में वो NIA की टीम में IG के पद पर कार्यरत है। इन्होने अभी ड्यूटी के दौरान जहानाबाद और रांची जैसे जगहों पर सेवाएं दी हैं।

दूसरा अफसर

NIA टीम का दूसरा अफसर, एक महिला है जिनका नाम जाया राय हैं। जो साल 2011 बैच की झारखंड कैडर IPS अधिकारी हैं। DIG के पद पर कार्यरत जया मौजूदा में NIA में वरिष्ठ पब्लिक रिलेशंस अधिकारी के पद पर तैनात है। उनकी मौजूदगी में टीम को एक अलग पहचान मिली है।

तीसरे अधिकारी

तीसरे अधिकारी प्रभात कुमार हैं, जो छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के IPS हैं। NIA टीम में प्रभात SP के पद पर तैनात हैं। राणा को वापस भारत लाने के लिए प्रभात ने अमेरिका से बात की और उनके साथ मिलकर काम किया। आज जब राणा को भारत लाया जा रहा था तो दिल्ली हवाई अड्डे से NIA हेडकॉटर तक पूरे ऑपेरशन के कोऑर्डिनेटर भी थे।

भारत लाया गया आतंकी तहव्वुर राणा,16 सालों के बाद होगी गिरफ्तारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।