उधमपुर-कटरा-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन आज से शुरू हो गई। प्रधानमंत्री ने आज 272 किलोमीटर लंबी रेल लाइन देश को समर्पित की और दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। इसी के साथ पीएम मोदी ने कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
आज जम्मू कश्मीर के लिए बेहद खास दिन है। धरती का जन्नत कहे जाने वाला कश्मीर आज भारत के बाकी राज्यों की तरह रेलवे नेटवर्क से कनेक्ट हो गया है। यह मुमकिन हो पाया है चिनाब आर्च ब्रिज के जरिए। आज प्रधानमंत्री मोदी ने 22 सालों से बन रहे इस ब्रिज का उद्घाटन किया है। यह ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। पीएम मोदी ने आज तिरंगा दिखाकर चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम ने अंजी ब्रिज का उद्घाटन किया और कटरा में कश्मीर की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। आइए जानते हैं कि चिनाब ब्रिज में ऐसा क्या खास है कि यह दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है।
एफिल टावर से भी ऊंचा है चिनाब पुल
चिनाब आर्च ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर रेल लिंक (USBRL) प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो भारत का सबसे महत्वपूर्व रेल प्रोजेक्ट है। यह ब्रिज 43 हजार 780 करोड़ रुपए की लागत से बना है। यह ब्रिज चिनाब नदी पर 1,315 मीटर लंबा है नदी के तल से 359 मीटर ऊंचा है, जिसमें 467 का मुख्य आर्च है। यह ऊंचाई दिल्ली के कुतुब मीनार से 5 गुना और पेरिस के एफिल टावर से भी ज्यादा है। इस ब्रिज को 28,000 मीट्रिक टन स्टील से बनाया गया है।
भूकंप और बम को भी झेल सकता है ब्रिज
इस पुल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस पर किसी भी प्रकार के हमले का कोई असर नहीं पड़ेगा। जी हां, यह ब्रिज 266 किमी/ प्रति घंटा चलने वाली तेज हवाओं को झेल सकता है। इतना ही नहीं यह भूकंप और बम के धमाकों को भी आसानी से झेल सकता है। चिनाब आर्च ब्रिज इंजीनियरिंग का एक बेमिसाल नमूना है, जो भारत की तकनीकी ताकत को दिखाता है।
दो दशकों के लंबे इंतजार के बाद देश को चेनाब पुल का तोहफा मिलने जा रहा है। इससे दूरदराज के इलाकों का बेहतर संपर्क होगा, क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी।#ChenabBridge #ChenabRailBridge #MakeInIndia #Infrastructure @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/9pF63USf2z
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) June 5, 2025
3 घंटे का रह जाएगा सफर
चेनाब ब्रिज के खुलने से कटरा और श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने में मात्र 3 घंटे का समय लगेगा, जो अभी 5-6 घंटे है। इससे कश्मीर भी रेल मार्ग के जरिए देश के बाकी हिस्सों से जुड़ जाएगा। चेनाब ब्रिज के साथ ही पीएम मोदी ने अंजी ब्रिज का भी उद्घाटन किया। यह भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज है, जो जम्मू-कश्मीर के दुर्गम इलाकों को पार करने में अहम भूमिका निभाएगा।
2 वंदे भारत ट्रेनों को पीएम ने दिखाई हरी झंडी
उधमपुर -श्रीनगर- बारामूला रेल लिंग 272 किमी का है, जिसमें 36 सुरंग रूट है। इस रेलवे लाइन पर 943 पुल बनाए गए हैं। इसी के साथ पीएम मोदी ने कटरा और श्रीनगर के बीच चलने वाली 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। ये आधुनिक ट्रेनें यात्रियों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा प्रदान करेंगी।
PM Modi ने किया दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज का उद्घाटन, अंजी पुल पर लहराया तिरंगा