जानिए, महामना एक्सप्रेस के बारे में कुछ खास बातें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए, महामना एक्सप्रेस के बारे में कुछ खास बातें

NULL

पीएम मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र बनारस से तीसरी महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। आपको बता दे कि ये डीलक्स ट्रेन है जो बनारस से गुजरात के सूरत और वड़ोदरा से जुड़ेगी। जो अपनी मॉडर्न सुविधाओं के चलते सुर्खियों में है।

narendra modi

PM मोदी की योजना ‘ Make in India ‘ के अहम हिस्सों से एक महामना एक्सप्रेस की ये तीसरी ट्रेन सबसे पहले वड़ोदरा से वाराणसी के बीच रवाना होगी।

 Mahamana

तो चलिए जानते है महामना एक्सप्रेस के बारे में , क्या है इसमें खास : –

1 – महामना एक्सप्रेस (20903), वाराणसी से वड़ोदरा के बीच चलेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक है जो शुक्रवार को वाराणसी से चलेगी और बुधवार को वड़ोदरा से वापस वाराणसी के लिए चल देगी।

Mahamana

2 –  भारत की तीसरी महामना एक्सप्रेस भी 15 से 20 वर्ष पुराने डिब्बों से बनाई गई है। ये डिब्बे भोपाल कोच फैक्ट्री में मरम्मत के लिए गए थे। उन्हें वहां के इंजीनियरों ने आधुनिक रूप दिया। यह सुनने में अजीब लगता है कि देश की सबसे हाई-फाई महामना एक्सप्रेस के कोच वर्षों पुराने हैं। आपको यकीन तो हो नहीं रहा होगा पर ये सच है ।

Mahamana

3 –  इसमें 18 कोच और ट्रेन में 1 एसी प्रथम श्रेणी, 2 एसी द्वितीय श्रेणी, 8 स्लीपर, 4 सामान्य, 1 पैंट्री कार और 2 गार्ड ब्रेक वैन हैं।

Mahamana

4 –  यह 55.7 किमी प्रति घंटा की औसत गति के साथ ट्रेन 27 घंटे 30 मिनट में वाराणसी से वड़ोदरा की दूरी तय करेगी।

5 –  बता दे कि महामना एक्सप्रेस ट्रेन में कई खासियत हैं जैसे – ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए एर्गोनॉमिकली डिजाइन की गई सीढ़ियां, साइड बर्थ के लिए स्नैक टेबल्स, कोच में एलईडी लाइट्स होंगी साथ ही रीडिंग लाइट्स भी होंगी।

Mahamana

6 –  महामना एक्सप्रेस ट्रेन में तृतीय श्रेणी का कोई डिब्बा नहीं है।

7 – महामना एक्सप्रेस ट्रेन को ये नाम हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष महामना मदन मोहन मालवीय के नाम पर दिया गया है बता दे कि यह भी मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा है।

Make India1

8 – महामना एक्सप्रेस ट्रेन 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात को कवर करते हुए 1531 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस रास्ते में ट्रेन 9 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। यू पी में छेओकी, मध्यप्रदेश में इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना, महाराष्ट्र में अमलनेर और भुसावल व गुजरात में बहरूच।

Mahamana

9 – महामना एक्सप्रेस ट्रेन में प्लेटफॉर्म वॉशबेसिन, वॉटर मशीन, ऑडर कंट्रोल सिस्टम, एक्जॉस्ट पंखे, एलईडी लाइट्स, डस्टबिन लगाए गए हैं।

Mahamana

10 – शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस के बाद किराए के मामले में महामना तीसरे नंबर की ट्रेन है। इसमें सफर करने के लिए यात्रियों को सुपरफास्ट, मेल व एक्सप्रेस से अधिक किराया देना होता है। आपको बता दे कि पहली महामना एक्सप्रेस वाराणसी-नई दिल्ली के बीच जबकि दूसरी भोपाल से खजुराहो के मध्य चलती है।

Mahamana

11 – महामना एक्सप्रेस ट्रेन में पैंट्री कार में बिजली से चलने वाली चिमनी होंगी और लगेज कंपार्टमेंट में स्टील की पैनलिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।