जानिए कैसे ये महिला पिछले 63 सालों से रेत खाकर जिन्दा है अब हो गयी है 78 साल की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए कैसे ये महिला पिछले 63 सालों से रेत खाकर जिन्दा है अब हो गयी है 78 साल की

NULL

एक बुजुर्ग महिला है जिसकी 78 साल की उम्र है और उन्हें रेत खाना बहुत पसंद है। यह महिला रेत सालों से खाती आ रही है। यह महिला उत्तर प्रदेश के बनारस में रहती हैं और इस महिला का नाम है कुसुमावती है यह रोज रेत खाती है और उन्हें रेत खाना पसंद है।

 elderly woman

सबसे हैरानी की तो यह बात है कि वह महिला रेत खाकर भी जिंदा है। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि यह महिला रोज एक किलो रेत खा लेती है।

 elderly woman

इसके पीछे का जो कारण है वह बहुत ही रोजक है जिसे जानकर आपके होश उड़ जांएगे। जब यह महिला 15 साल की थी तो उस समय वह बीमार हो गई थी और उनका पेट भी फूलने लगा था।

 elderly woman

इस महिला ने जब डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने उन्हें आधा गिलास दूध का और साथ में दो चम्मच रेत खाने को कहा था।

 elderly woman

कुसुमावती को तब से ही रेत खाने की आदत लग गई और अब तक वह रेत खाती हैं।

 elderly woman

मतलब कुसुमावती 78 साल की हैं और यह पिछले 63 साल से रोज बेनागा रेत खा रही हैं और सबसे हैरान करने वाली तो यह बात है कि वह रेत खाकर भी इतने साल से जिंदा हैं।

 elderly woman

 डॉक्टर यह कहते हैं कि कुसुमावती का पाचन तंत्र सबकी ही तरह सामान्य है और यही वजह है कि रेत खाने के बाद भी वह कभी भी बीमार नहीं पड़ी हैं। यह जो रेत खाती हैं वह रेत मल के द्वारा उनके पेट से निकल जाती है।

 elderly woman

इस बात से यह साबित हो गया कि उन्हें जो बीमारी थी उसका सबसे दमदार इलाज रेत निकाला है। रेत खाने के बाद वह कभी भी बीमार नहीं पड़ी हैं और रेत का दमदार दवा के तौर पर उनके लिए मददगार बनी है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।