जानिए Pan Card 2 कैसे पहुंचाएगा आपको फायदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए Pan Card 2 कैसे पहुंचाएगा आपको फायदा

भारत सरकार ने पैन कार्ड 2.0 लॉन्च कर दिया है और यह सिस्टम पैन को सरकारी डिजिटल सिस्टम में पहचान के रूप में इस्तेमाल करने के लिए शुरू किया गया है।

pancard

अंदाज़न भारत सरकार के इसमें 1,435 करोड़ रुपए खर्च होंगे। .

81446 pan card

इससे आम लोग पैन को अपनी डिजिटल पहचान बना सकेंगे। आप पैन को हर जगह अपने प्रमाणपत्र के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे और टैक्सपेयर्स को इससे बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

25 04 2023 duplicate pan card rules and penalty 23395142

पैन 2.0 से टैक्सपेयर्स का रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस आसान हो जाएगा। नई तकनीक से टैक्स से जुड़ी सेवाएं तेज होंगी और लोग आसानी से सरकारी सुविधाओं का फायदा उठा सकेंग। .

01 07 2023 pan card 23457707

अब तक 78 करोड़ पैन कार्ड जारी हो चुके है। इनमें से 98% पर्सनल पैन कार्ड हैं और पैन का नया सिस्टम इन्हें और सुविधाजनक बनाएगा।

55c178a054342def10315eed30953bc51700240148823853 original

सरकार ने 2,750 करोड़ रुपए खर्च कर इस मिशन को 2028 तक पूरा करने का ठाना है। इसका मकसद इनोवेशन को बढ़ावा देना और देश में नए आइ‌डियाज लाना है।

Pan Card

मिशन के दूसरे चरण में नई योजनाएं जोड़ी गई हैं। सरकार, उद्योग और शिक्षा के सहयोग से इनोवेशन को ताकत देकर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

mpbreaking47447046

अटल टिंकरिंग लैब ने देश में इनोवेशन बढ़ाने में मदद की है। अब इसे और मजबूत किया जाएगा ताकि ज्यादा लोगों को इन सुविधाओं का फायदा मिल सके।

images 70

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।