तीन दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र नवादा पहुंचे गिरिराज सिंह ने अल्पसंख्यक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ख्वाजा का हिंदुस्तान बनाने वाले 47 में पाकिस्तान चले गये थे।
गिरिराज सिंह ने कहा है कि गली-मोहल्ले में विभाजन की लकीर खींची जा रही है। अकबरपुर में ताजिया जुलूस में बैनर में लिखा था कि यह ख्वाजा का हिंदुस्तान है। लेकिन यह ख्वाजा का नहीं भारत माता का हिंदुस्तान है।
उन्होंने कहा कि ख्वाजा का हिंदुस्तान चाहने वाले 1947 में पाकिस्तान चले गए। नवादा जिले में दुर्गा पूजा के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प को लेकर कहा कि हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। अकबरपुर के लोग धन्यवाद के पात्र हैं जो प्रतिमा खंडित होने के बावजूद शांति कायम किया। ऐसे लोगों को प्रशासन को पूजना चाहिए। लेकिन गलत तरीके से केस में नाम डाला जा रहा है।
गौरतलब है कि एक खबर आयी थी कि अकबरपुर में पोस्टर पर ख्वाजा का हिंदूस्तान लिखा हुआ था, जिसपर नवादा परिसदन के सभा कक्ष में गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी।