केजरीवाल, राहुल, स्वाति मालीवाल ने दी सिंधू को बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल, राहुल, स्वाति मालीवाल ने दी सिंधू को बधाई

ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई।’’ सुश्री मालीवाल ने सिंधू को बधाई देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि अद्वितीय

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने रविवार को विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप में पी। वी। सिंधू को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। 
वह बीडब्लूसी खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ हैं। सिंधू ने स्विटजरलैंड के बासेल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 2।7, 2।7 से हराकर पहली बार विश्व बैडमिंटन का खिताब जीता है। सिंधू ने इससे पहले ओलंपिक में रजत पदक जीता हैं। 
श्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘‘विश्व चैंपियन पी. वी. सिंधू को बधाई। विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवान्वित किया। एक बार फिर से वास्तविक चैंपियन को सलाम।’’ 
1566757872 screenshot 35
श्री गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ पी. वी. सिंधू को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप की ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई।’’ सुश्री मालीवाल ने सिंधू को बधाई देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि अद्वितीय है। हमें आप पर बहुत बहुत गर्व है।
1566757997 screenshot 36

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।