केजरीवाल-लालू विरोधियों पर बरसे शत्रुघ्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल-लालू विरोधियों पर बरसे शत्रुघ्न

NULL

नयी दिल्ली : अपने बयानों के कारण अक्सर विवाद में रहने वाले अभिनेता एवं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य शत्रुघ्न सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वालों को कटघरे में खड़ा करते हुए आज कहा कि इन आरोपों के सबूत भी दिए जाने चाहिए।

Lalu Kejriwal 1

सबूत नहीं हैं तो चुप हो जाओ
श्री सिन्हा ने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी के नेता की तारीफ करते कहा ”व्यक्तिगत रूप से मैं राजनेताओं और खासकर केजरीवाल की विश्वसनीयता, संघर्ष और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करता हूं।” भाजपा नेता ने नकारात्मक और कीचड़ उछालने वाली राजनीति का भी कड़ा विरोध किया और कहा ”विरोध की राजनीति बहुत हो चुकी है और श्री केजरीवाल, श्री यादव या सुशील मोदी पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनके बदले सबूत दिये जाने चाहिए और सबूत नहीं हैं तो फिर चुप हो जाओ।”

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे श्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया और कहा कि श्री केजरीवाल ने उनके समक्ष दो करोड़ रुपये नकद लिए थे। इसी तरह से श्री यादव पर आय से अधिक संपत्ति का मामला है और आयकर विभाग ने दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उनके ठिकानों पर छापे भी मारे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।