गुजरात में केजरीवाल को मिड़ी बड़ी खुशखबरी, विसावदार में जीती AAP, कड़ी में खिला कमल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गुजरात में केजरीवाल को मिड़ी बड़ी खुशखबरी, विसावदार में जीती AAP, कड़ी में खिला कमल

विसावदर में AAP की जीत, गोपाल इटालिया ने भाजपा को हराया

गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। विसावदर सीट पर गोपाल इटालिया ने भाजपा के किरीट पटेल को 17554 वोटों से हराया। कड़ी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र छाबड़ा विजयी रहे। इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नितिन रानपारिया तीसरे स्थान पर रहे।

आज चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं। पिछले हफ्ते 9 जून को इन सीटों पर मतदान हुए थे। गुजरात की दोनों सीटों के परिणाम की घोषणा हो चुकी है। गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ी खुशखबरी मिली है। गुजरात की विसावदार सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने जीत हासिल कर ली है। वहीं कड़ी सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी  राजेंद्र छाबड़ा ने जीत हासिल की है।

Visavadar Assembly Constituency Results

इतने वोटों से जीते इटालिया

चुनाव आयोग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार गोपाल इटालिया को 75942 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार किरीट पटेल को 58388 वोट मिले। इस तरह गोपाल इटालिया ने किरीट पटेल को 17554 वोटों से हराया। इसके अलावा कांग्रेस उम्मीदवार नितिन रानपारिया को सिर्फ 5501 वोट मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे।

Kadi Assembly Constituency Results

19 जून को हुए थे उपचुनाव

आपको बता दें कि विसावदर सीट पर 19 जून को उपचुनाव हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि 19 जून को हुए उपचुनाव में जूनागढ़ जिले के विसावदर निर्वाचन क्षेत्र में 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। भूपेंद्र भयानी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट गौरतलब है कि तत्कालीन ‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी के इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद विसावदर सीट दिसंबर 2023 में खाली हुई थी। 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में भाजपा के पास 161 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 12 और आप के पास चार विधायक हैं। समाजवादी पार्टी के पास एक सीट है और निर्दलीय विधायकों के पास दो सीटें हैं।

सुदेश कटारिया का कांग्रेस पर तीखा हमला, बाबा साहेब के सम्मान पर उठाए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।