केजरीवाल काम नहीं करने का बहाना न बनाए : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल काम नहीं करने का बहाना न बनाए : कांग्रेस

केजरीवाल और उनके कुछ सहयोगी IAS अधिकारियों के काम नहीं करने के आरोप तथा कुछ अन्य मुद्दों को

कांग्रेस ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर धरना दे रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार्य प्रणाली पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें दिल्ली की व्यवस्था को समझना चाहिए और काम नहीं करने का बहाना नहीं बनाना चाहिए।

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और केंद्र शासित क्षेत्र है जिसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है। कांग्रेस ने भी तीन विधानसभा चुनाव में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को मुद्दा बनाया था लेकिन बाद में पार्टी को समझ में आ गया कि यह संभव नहीं है।

शीला दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में जमीन और पुलिस केंद्र सरकार के अधीन है और वह यह अधिकार दिल्ली को नहीं देना चाहती है। यदि दिल्ली को जमीन और पुलिस का अधिकार देना है तो इसके लिए संविधान में संशोधन करना होगा और इस मुद्दे को लेकर केजरीवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वास्तव में केजरीवाल काम नहीं करना चाहते हैं।

कांग्रेस के शासन के दौरान अनेक उल्लेखनीय काम किए गए लेकिन मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया गया जबकि आम आदमी पार्टी सरकार समन्वय से काम करने के बजाय मुद्दों का राजनीतिकरण कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल और उनके कुछ सहयोगी आईएएस अधिकारियों के काम नहीं करने के आरोप तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर उपराज्यपाल के आवास पर पिछले पांच दिनों से धरना दे रहे हैं।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।