केजरीवाल, आप ने अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक देने में विलंब किया : शाह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केजरीवाल, आप ने अनधिकृत कॉलोनियों में मालिकाना हक देने में विलंब किया : शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया कि उन्होंने पांच वर्षों के शासन काल में दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक देने में विलंब किया। 
द्वारका में डीडीए द्वारा बनाए जा रहे भारत वंदना पार्क की आधारशिला रखते हुए शाह ने केजरीवाल को चुनौती दी कि अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर पश्चिम दिल्ली के भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा के साथ परिचर्चा करें। 
भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा, ‘‘मैं 1731 अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों से कहना चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कारण उनका मालिकाना हक पांच वर्षों के लिए विलंबित हो गया। इसे जानबूझकर बाधित किया गया ताकि केंद्र पर दोष मढ़ा जा सके।’’ 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विधेयक लेकर आई जिसमें इन कॉलोनियों में संपत्तियों का मालिकाना हक मुहैया कराने का रास्ता साफ हुआ। 
उन्होंने आरोप लगाए कि सत्तारूढ़ आप और केजरीवाल अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। 
शाह ने कहा, ‘‘मैं अरविंद केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि गलत सूचना के माध्यम से वह लोगों को गुमराह नहीं कर सकते। केजरीवाल कोई तारीख तय कर लें, परवेश वर्मा उनका भंडाफोड़ करने के लिए उनसे परिचर्चा को तैयार हैं।’’ 
शाह ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा तैयार किया जा रहा भारत वंदना पार्क राष्ट्रीय राजधानी में पहचान स्थल होगा और परियोजना तैयार करने के लिए उन्होंने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी को बधाई दी। 
उन्होंने कहा कि पार्क भारत के मानचित्र पर बड़ा पर्यटन केंद्र बनेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।