ग्वालियर की शांति कायम रखें : माया सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ग्वालियर की शांति कायम रखें : माया सिंह

NULL

ग्वालियर : गत 2 अप्रैल को कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद के दौरान निर्मित हुई असामान्य स्थिति एवं उपद्रवियों द्वारा शांति भंग करने के प्रयास को देखते हुए आगे इस तरह की घटनायें न हों तथा शहर में अमन व शांति बनी रहे, इस संबंध में शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने की। बैठक में सभी ने एक स्वर में यह आह्वान किया कि हम सब मिलकर शांति बनाए रखेंगे। सरकार व जिला प्रशासन ने सभी से अपील की कि सभी वर्ग मिलकर शांति के लिये प्रयास करें एवं किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं होने पाए।

बैठक में विधायक श्रीमती इमरती देवी, जीडीए अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, साडा अध्यक्ष श्री राकेश जादौन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री देवेश शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र जैन, नगर पालिका डबरा की अध्यक्ष श्रीमती आरती मौर्य, संत कृपाल सिंह, श्री अशोक सिंह, सर्वश्री राजू फ्रांसिस, महेश मुदगल, धर्मगुरू, जनप्रतिनिधिगण एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

शांति समिति की बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि ग्वालियर की शांति, समृद्धि व एकता प्राचीन परंपरा रही है। यहां सभी नागरिक एक-दूसरे के साथ सुख-दुख में सहभागी रहते हैं। परंतु भारत बंद के दौरान जो भी घटनायें घटित हुईं, वह चिंताजनक व पीड़ा पहुंचाने वाली हैं।

इसलिये आवश्यकता है कि हम सब मिलकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय पर याचिका दायर की है। मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा लोगों के मन में किसी भी प्रकार का भय न हो।

शांति बनाए रखने व लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये शासन-प्रशासन पूरी तरह सहयोग करेगा। ऐसे समय में समाज के लोगों का उत्तरदायित्व भी बढ़ जाता है कि वे सभी प्रकार की अफवाहों व असामाजिक तत्वों से दूर रहें। इसके लिये अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने सभी से अपील की कि हमें समस्या का समाधान ढूंढना होगा।

पूर्व में क्या हुआ इस पर विचार न करके आगे ऐसा न हो, इस पर विचार करना होगा। हम सभी को समझदारी का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शांति व सौहार्द्र के वातावरण वाला शहर है, जिसे कायम रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा जो भी घटनायें हुई हैं उसमें किसी वर्ग विशेष को जिम्मेदार नहीं माना जाना चाहिए। हमें सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटनायें पुन: न हों।

ऐसे समय में समाज के लोगों का उत्तरदायित्व बढ़ जाता है। कलेक्टर श्री राहुल जैन ने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाली अफवाहें जो समाज में हिंसा व उपद्रव उत्पन्न कर सकती हैं, सभी उनका खण्डन करें। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में ऐसी परंपरा रही है कि यहां शांति बनी रहती है। इसमें ग्वालियरवासियों का बहुत बड़ा योगदान है।

परंतु भारत बंद के दौरान कुछ संगठनों एवं उपद्रवियों द्वारा हिंसा व तोड़-फोड़ की घटनायें घटित की गईं जो आगे घटित नहीं होने पाएं, इसके लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। इसमें सोशल मीडिया की भी अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी पोस्ट आती हैं जो नौजवानों को गुमराह करने का काम करती है। इन अफवाहों का क्या सोर्स है, इसका पता लगाना कठिन है।

हमें यह प्रयास करना है कि आगामी 10 अप्रैल को शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि 10 अप्रैल को भी शहर में धारा-144 लागू रहेगी। उन्होंने कहा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये इंटरनेट भी बंद कराया गया था और आगे भी आवश्यकता होने पर यह कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों के विरूद्ध धारा-188 के तहत कार्यवाही की जायेगी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।