सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए रखें दो-दो डस्टबीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सूखा व गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए रखें दो-दो डस्टबीन

NULL

ग्वालियर: मेयर इन काउंसिल की सदस्य एवं स्वच्छता प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों परकचरा डलने वाले स्थानों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को शहर में बेहतरसाफ सफाई एवं स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरानअपर आयुक्त श्री रिंकेश वैश्य, क्षेत्रीय उपायुक्त श्री सुशील कटारे,सहायकस्वास्थ्य अधिकारी श्री भीष्म पमनानी संबंधित क्षेत्रों के डब्ल्यू एच ओ श्रीप्रेम नारायण गोडयाले, श्री नरेश गोडयाले, श्री पूरनडागौर सहित अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थितरहे।

स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत शहर मेंसाफ सफाई व्यवस्था को बेहतर से बेहतर करने एवं स्वच्छता के क्षेत्र में ग्वालियरशहर को देश में नम्बर 1 बनाने के लिए नगर निगम द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं।जिसके तहत निगम के अधिकारी निरंतर सफाईव्यव्स्था की माॅनीटरिंग कर रहे हैं। शहर की स्वच्छता व्यवस्था देखने के लिए मेयर इन काउंसिल की सदस्य एवंस्वच्छता प्रभारी श्रीमती खुशबू गुप्ता ने अपर आयुक्त श्री रिंकेश वैश्य के साथदक्षिण विधानसभा क्षेत्र के गुडागुडी का नाका, नादरिया की मातारोड, लक्कडखाना रोड, गाढवे की गोठ, लाला का बाजार, दर्जीओली, खसगी बाजार, छत्रीमंडी, जीवाजीगंज, जनकगंज, मोरबाजार, महाराज बाडा एवं गोरखी आदि क्षेत्रों में कचरा स्थलों का निरीक्षणकिया निर्देश अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान स्वच्छता प्रभारी श्रीमती गुप्ता ने गोरखी में गीला कचराएवं सूखा कचरा पृथकीकरण के कार्य का अवलोकन किया तथा कर्मचारियों से कहा कि वह जिनघरों से कचरा लेने जाते हैं, वहां लोगों को सूख कचरा व गीला कचराअलग अलग देने के लिए प्रेरित करें जिससे यह कार्य आसान हो सके। इसके साथ हीस्वच्छता प्रभारी ने पॉलीथिन पर प्रतिबंध करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने एवंआवारा पशुओं को पकडने की कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए।

इसके साथ ही छत्रीमंडी सब्जी मंडी में निरीक्षण के दौरान स्वच्छता प्रभारीश्रीमती खुशबू गुप्ता एवं अपर आयुक्त श्री रिंकेश वैश्य ने सभी सब्जी विक्रेताओंएवं ठेले वालों से कहा कि वह अपनी दुकान के बाहर दो-दो डस्टबीन रखें जिसमें सूखाकचरा कचरा अलग एवं गीला कचरा अलग डालें। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्राधिकारी कोसमझाइश के बाद भी जो दो डस्टबीन नहीं रखे उसके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही करनेके निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।