यातायात व्यवस्था में आम जनता की सुविधाओं का रखें ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

यातायात व्यवस्था में आम जनता की सुविधाओं का रखें ध्यान

NULL

ग्वालियर :  ग्वालियर शहर के यातायात को सुगम,सुव्यवस्थित एवं स्मार्ट बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल जैन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष की मौजूदगी में अहम बैठक हुई। इस बैठक में शहर के यातायात को बेहतर बनाने के लिये अहम निर्णय हुए। स्मार्ट सिटी के सीईओ महिप तेजस्वी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा शहर भ्रमण कर तैयार किए गए प्लान पर बैठक में चर्चा हुई।

ट्रैफिक के लिहाज से महत्वपूर्ण शहर के विभिन्न चौराहों व सड़कों को सुव्यवस्थित करने के संबंध में सभी तकनीकी पहलुओं पर विचार मंथन हुआ। कलेक्टर श्री जैन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने बैठक में निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्थित करने को आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर यातायात व्यवस्थित करने संबंधी निर्णयों को मूर्त रूप दें।

शहर के यातायात को स्मार्ट बनाने के लिये तैयार किए गए प्लान का बैठक में विस्तार से पॉवर प्वॉइंट प्रजेण्टेशन किया गया। बैठक में तय किया गया कि मुरार बारादरी चौराहा के यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिये रोटरी छोटी की जायेगी। साथ ही बारादरी हुरावली रोड़ पर 100 मीटर लम्बाई में एमएसपाइप हटाकर सड़क को चौड़ा किया जायेगा। चौराहे पर ऑटो रिक्शा रूकने की वजह से लगने वाले जाम से बचने के लिये दोनों तरफ 50 – 50 मीटर आगे-पीछे ऑटो स्टॉप निर्धारित किए जायेंगे।

इसी तरह आकाशवाणी तिराहे पर रोटरी खत्म की जायेगी और जरूरत के मुताबिक डिवाइडर छोटे किए जायेंगे। यहाँ पर नाले पर एक कलवर्ट का निर्माण होगा और खुले नाले को बंद किया जायेगा। तानसेन रेसीडेंसी चौराहे के यातायात को व्यवस्थित करने के लिये विद्युत पोल हटाए जायेंगे और होटल सनबीम तक की सड़क चौड़ी की जायेगी। आकाशवाणी तिराहा सेबारादरी मुरार तक की सड़क चौडी और सुव्यवस्थित करने का निर्णय भी बैठक में हुआ है। स्टेशन बजरिया गोले का मंदिर रोड़ व बस स्टेण्ड मार्ग के यातायात को बेहतर बनाने के लिये भी बैठक में विचार मंथन हुआ।

बैठक में तय किया गया कि स्टेशन की ओर के एंट्री प्वॉइंट सुव्यवस्थित किए जायेंगे। साथ ही यहाँ पर नवनिर्मित डीबी मॉल संचालक को भी इस क्षेत्र के यातायात को बेहतर बनाने के लिये विशेष इंतजाम करने के लिये कहा जायेगा। गोले के मंदिर तिराहे पर सिग्नल व्यवस्थित होंगे। पड़ाव चौराहे पर शास्त्रीजी की प्रतिमा व्यवस्थित की जायेगी। इंदरगंज चौराहे को व्यवस्थित करने के लिये दाल बाजार रोड व रोशनी घर रोड को वन-वे करने का निर्णय बैठक में हुआ है।

अचलेश्वर के समीप स्थित फाइनआर्ट कॉलेज की दीवार को भीतर कर इस सड़क को और चौड़ाकिया जायेगा। दौलतगंज से महाराज बाड़े की ओर जाने वाले ट्रैफिक को चिटनिस की गोठ होते हुए रॉक्सी पर निकाला जायेगा। माधौगंज तिराहे की ओर दुपहिया वाहन जाने की अनुमति रहेगी। गांधी मार्केट का ट्रैफिक सराफे व टाउन हॉल होकर निकल सकेगा। जब तक मल्टी पर पज पार्किंग नहीं बन जाती, तब तक टाउन हॉल, डाकखाना एवं बाड़े पर होने वाली पार्किंग अब एसडीएम ऑफिस कार्यालय परिसर,

गोरखी स्कूल इत्यादि जगह पर की जा सकेगी। बाड़े से पुलिस चौकीभी दूसरी जगह स्थापित की जायेगी। शहर के यातायात को स्मार्ट बनाने के लिये अन्य निर्णय भी बैठक में हुए हैं। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री महिपतेजस्वी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री एसपीएस चौहान, डीएसपी ट्रैफिक श्री मनोजवर्मा व नगर निगम के एसई प्रदीप चतुर्वेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।