कटिहार के सांसद और एनसीपी के कद्दावर नेता तारिक अनवर की तबियत अचानक उस समय बिगड़ गई जब वे देर रात क्षेत्र भ्रमण कर जिला मुख्यालय स्थित अपने घर लौट रहे थे। वही, आंशका जताई जा रही है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। अनवर को फौरन कटिहार के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, अनवर की तबियत बिगडऩे की खबर के बाद अस्पताल परिसर में पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई है।
वही , तारिक अनवर की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। जिसे देखते हुए उन्हें पटना से दिल्ली लाया जा रहा है। 66 वर्षीय तारिक अनवर को एयर एंबुलेस से इलाज के लिए दिल्ली लाया जा रहा है।
हालांकि , डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, उन्हें बाहर ले जाने की सलाह दी गई है।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार