इंटरनेट रोक के बाद कश्मीरी युवक ने निकाला फेसबुक का कश्मीरी वर्जन " काशबुक " - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटरनेट रोक के बाद कश्मीरी युवक ने निकाला फेसबुक का कश्मीरी वर्जन ” काशबुक “

NULL

आये दिन हो रहा कश्मीर हो रही पत्थरबजी और उग्रपरदर्शनो  के चलते सरकार ने कश्मीर मे 22 सोशल साइट्स पर रोक लगा रोक लगा दी गई जिनमें फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर जैसी कई बड़ी बड़ी साइट्स है | जिसके बावजूद कश्मीर के रहने वाले एक 16 साल के लड़के ने अपना फेसबुक का कश्मीरी वर्जन बना डाला | इस लड़के का नाम जियान शफ़ीक़ जो कश्मीर के अनंतनाग जिले का रहने वाला है |

 kashmir pather

उसने फ़िलहाल मे ही अपनी 10वीं की परीक्षाएं दी है | इस कश्मीरी वर्जन फेसबुक को बनाने मे उसके दोस्त उज़ैर जन ने की यह दोनों कंप्यूटर इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं | जियान ने जो फेसबुक अभी बनायी उसका नाम रखा है ‘काशबुक’, माना जा रहा है की ये साईट 2013 में ही बनी थी | परन्तु इस कश्मीरी लड़के ने सरकार के बैन लगाने के बाद इसे रीलॉन्च किया | जियान ने बताया कि इस पोर्टल पर आप एक साथ कई लोगों को ऐड कर सकते हैं, साथ मे चैट कर सकते हैं और वो सारे फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं |

2

जो इस तरह की सोशल नेटवर्किंग साइट्स में होते हैं. इसके अलावा लोग इस साइट को सेल-परचेज के लिए भी इसे इस्तेमाल कर सकते है | अप्रैल से कश्मीर मे लगे साइट्स पर बेन बाद सोशल नेटवर्किंग पूरी तरह ठप्प थी | वहाँ के छात्रों की माने तो उन्होंने वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) के ज़रिए बेन की गई साइट्स को चलाने का जुगाड़ कर लिया था | और अब तो ‘काशबुक’ लोकल फेसबुक ही बन गया है | इसके यूज़र्स भी काफी बढ़ गए है | यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है|

pic 1

‘काशबुक’ की खासियतें:

# इससे कश्मीरी भाषा में लोग आपस मे संपर्क कर सकते हैं.
# यहां पर आप चीज़ों की खरीद-फरोख्त भी कर सकते हैं.
# जियान के मुताबिक़ इसे कश्मीर में बने सामानों बाजारों मे प्रमोट किया जा सकेगा.
# ये साईट बिना VPN के चलती है तो बैन के असर से बाहर है.
# जियान के मुताबिक़ इसे कश्मीर में बने सामानों बाजारों मे प्रमोट किया जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।