दिग्विजय बोले- कश्मीर समस्या जल्द सुलझाई जाए, वरना कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिग्विजय बोले- कश्मीर समस्या जल्द सुलझाई जाए, वरना कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और अजीत डोभाल से अपील करते हुए कहा कि कश्मीर समस्या

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अपील करते हुए कहा कि कश्मीर समस्या का जल्दी हल कराइए, नहीं तो कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा। 
सीहोर के दौरे पर आए दिग्विजय ने अनुच्छेद-370 के बारे में चर्चा करते हुए कहा, “मैंने आप लोगों से कहा था कि अगर धारा 370 हटी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।” उन्होंने आगे कहा, “देखिए आज कश्मीर जल रहा है। इन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी) अपने हाथ आग में झुलसा लिए हैं। कश्मीर को बचाना हमारी प्राथमिकता है।” 
1565435693 article 370
दिग्विजय ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से अपील करता हूं कि इस समस्या का जल्दी हल कराइए, नहीं तो कश्मीर हमारे हाथ से निकल जाएगा।” 

मुस्लिम बहुल होने के कारण जम्मू-कश्मीर से हटा अनुच्छेद 370 : चिदंबरम

वही, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान की टिप्पणी पर ‘नेहरू अपराधी थे’ पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि नेहरू जी के पैरों की धुल भी नहीं हैं शिवराज, शर्म आनी चाहिए उनको।इसके अलावा, उन्होंने सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के फ़ैसले को सही बताया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।