'काशी हमार हौ, हम काशी के हौ', अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचकर बोले PM Modi - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘काशी हमार हौ, हम काशी के हौ’, अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचकर बोले PM Modi

वाराणसी में PM मोदी का संबोधन- ‘काशी हमार हौ’

पीएम मोदी ने वाराणसी में 3,880 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और अपने 50वें दौरे पर कहा, ‘काशी मेरी और मैं काशी का हूँ’, जिससे उनकी काशी के प्रति जुड़ाव और समर्पण की भावना स्पष्ट होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। यह उनका 50वां दौरा है। पीएम के पद पर रहते हुए किसी सांसद का अपने क्षेत्र का दौरा करना अपने आप में एक बड़ी बात होती है। ऐसे में पीएम मोदी का बनारस की धरती पर इतनी बार आना एक रिकॉर्ड की तौर पर बताया गया है। काशी-बनारस पहुंकर पीएम मोदी ने 3,880 करोड़ रूपये की लागत वाली 44 विकास परियोजनाओं का उद्धघाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने काशी को लेकर कहा कि,”काशी मेरी और मैं काशी का हूँ”.

हम ई प्रेम के कर्जदार हौ

बनारस की धरती पर पहुंचते ही पीएम मोदी का भोजपुरी अंदाज दिखा। उन्होंने भोजपुरी अंदाज में कहा कि, “हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हौ। आगे कहा कि हमें संकटमोचन के दर्शन का सौभाग्य भी मिला। इस दौरान पीएम मोदी ने 70 वर्षों से अधिक उम्र के 3 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड दिया। भोजपुरी अंदाज में काशीवासियों का स्वागत किया।

सीएम योगी ने जताया आभार

इस दौरान सीएम योगी ने पीएम मोदी का आभार जताया। जनता को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने हरियाणा, महाराष्ट और दिल्ली विधानसभा चुनाव के ऐतिहासिक जीत का जिक्र किया। पीएम मोदी की काशी यात्रा पर कहा कि मैं उनका हृदय से आभार जताता हूँ। काशी वासियों की तरफ से स्वागत करता हूं अभिनंदन करता हूं।

किस तरह का हुआ उद्धघाटन?

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण विकास पर केंद्रित है। इनमें 130 पेयजल योजनाएं, 100 नए आंगनवाड़ी केंद्र, 356 पुस्तकालय, पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज और एक सरकारी डिग्री कॉलेज शामिल हैं। इस कार्य से बनारस के शहरी विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने शहर में तीन नए फ्लाईओवर और सड़कें की चौड़ीकरण परियोजनाओं पर भी काम शुरू करेंगे। इसके अलावा कई अन्य परियोजनाओं पर भी काम किए जाएंगे।

आंधी-तूफान से पीड़ितों को यूपी सरकार देगी 4 लाख रुपये की राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।