Kasara Ghat Accident: नासिक-मुंबई हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने 7 गाड़ियों को मारी टक्कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kasara Ghat Accident: नासिक-मुंबई हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कंटेनर ने 7 गाड़ियों को मारी टक्कर

Kasara Ghat Accident: महाराष्ट्र के नासिक-मुंबई हाईवे पर आज भीषण हादसा हुआ है। रविवार को कसारा घाट पर कंटेनर की ब्रेक फेल होने से सात कारें उसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में कारों के परखच्चे उड़ गए है। घटना इतनी भीषण थी कि कंटेनर तक पलट गई है। हादसे में 13 लोग घायल हुए है। हाईवे पुलिस की रूट पेट्रोलिंग टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Highlight :

  • नासिक-मुंबई हाईवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा
  • कंटेनर ने सड़क के किनारे खड़ी 6-7 गाड़ियां को मारी टक्कर
  • हादसे में 13 लोग हुए घायल

घटना के दौरान कंटेनर ने की ब्रेक फेल होने से ड्राइवर के हाथ से कंट्रोल छूट गया, जिसके कारण सड़क के किनारे खड़ी कारें हादसे की शिकार हो गई। दरअसल, बारिश के दिनों में कसारा घाट में कई जगहों पर झरने बहने लगते हैं। लोग आते जाते इन झरनों के पास खड़े हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार, शायद ये लोग इसीलिए यहां पर गाड़ियों को खड़ा करके बारिश का लुत्फ उठा रहे थे, उसी वक्त यह हादसा हुआ।

दो दिन पहले भी हाईवे पर हुआ था एक्सीडेंट

शनिवार को नासिक के अडगांव के पास भी एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया था, जहां एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में चार जनों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं, 2 लोग घायल हो गए। हादसा शुक्रवार 12 जुलाी की रात करीब 10.30 बजे मुंबई-आगरा हाईवे पर अडगांव के पास हुआ।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।