Karnataka: मंत्री KN Rajanna का बड़ा खुलासा, कई दल के 48 विधायक Honey Trap में फंसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Karnataka: मंत्री KN Rajanna का बड़ा खुलासा, कई दल के 48 विधायक Honey Trap में फंसे

दोषियों को सजा मिलेगी, किसी को बचाने का सवाल नहीं: CM सिद्धारमैया

कर्नाटक में हनी ट्रैप मामले को लेकर सियासत गर्म हो गई है। सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना के खुलासे के बाद विधानसभा में हंगामा मच गया। उन्होंने दावा किया कि 48 विधायक हनी ट्रैप में फंसे हैं। विपक्ष ने इसे विधायकों के खिलाफ साजिश बताया और न्यायिक जांच की मांग की। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि दोषियों को सजा मिलेगी और किसी को बचाने का सवाल ही नहीं उठता।

कर्नाटक में हनी ट्रैप मामले को लेकर सियासत गर्मा गई है। जहां कई दलों के विधायकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में राजनीति का लक्ष्य हासिल करने के लिए हनी ट्रैप मामले में फंसाया जा रहा है। वहीं कर्नाटक के सहकारिता मंत्री केएन राजन्ना द्वारा कथित तौर पर हनी ट्रैप का प्रयास किए जाने के खुलासे के बाद कर्नाटक विधानसभा में अराजकता फैल गई। केएन राजन्ना ने दावा किया है कि कर्नाटक में लगभग 48 विधायक हनी ट्रैप मामले में फंस गए है।

विपक्ष के नेता आर अशोक ने लगाया आरोप

भाजपा विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने भी आरोप लगाते हुए कहा कि यह किसी एक पार्टी का मुद्दा नहीं है। जनता के लिए काम कर रहे विधायकों के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश है और कुछ लोग हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश कर रहे है। वहीं सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि हनी ट्रैप में किसी को बचाने का सवाल ही नहीं उठता।

karnatka: चुनाव से पहले छिड़ी दूध पर लड़ाई, कांग्रेस भी गुजरात मॉडल पर कर रही हलाबोल

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान

भाजपा नेताओं ने न्यायिक जांच की मांग उठाई है। इस मांग पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि गृह मंत्री जी परमेश्वर ने केएन राजन्ना द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जांच बैठा दी है। CM सिद्धारमैया ने कहा कि मामले में किसी को भी बचाना सरकार की जिम्मेदारी है। कानून के मुताबिक दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। बता दें कि गृह मंत्री जी परमेश्वर ने जवाब दिया कि अगर राजन्ना ने शिकायत की है तो उच्च स्तरीय जांच होगी। मामले में किसी को बचाने का सवाल ही नहीं उठता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।