कर्नाटक चुनाव : मोदी समर्थक ने पीठ पर गुदवाया टैटू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक चुनाव : मोदी समर्थक ने पीठ पर गुदवाया टैटू

NULL

रायचूर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। उनकी जनसभाओं और रोड शो में भारी तादाद पर भीड़ जमा हो रही है। इस दौरान वो एक मिनट से ज्यादा समय रैली में आए एक युवक पर बोलते रहे। दरअसल रैली में बासवाराज नाम का शख्स आया था। जिसने अपनी पीठ पर मोदी के फेस का टैटू बनवाया था।

जब मोदी भाषण दे रहे थे उसी दौरान उसने अपनी शर्ट उतार दी। जब मोदी की नजर बासवाराज पर पड़ी तो उन्होंने मंच से ही उसकी तारीफ की। बासवाराज रायचूर के देवदुर्ग में बीजेपी बैकवर्ड कास्ट के अध्यक्ष हैं। रायचूर में मोदी ने रैली में बोलना ही शुरू किया था कि उन्हें भीड़ में बासवाराज दिख गए। इसके बाद मोदी ने कहा कि ‘भाई मैंने उस महापुरुष को देख लिया है कृपया करके उन्हें बैठा दीजिए। आपके प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं। आपने अपने पूरे शरीर पर मेरे चेहरे का टैटू बनवाया है इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। लेकिन मेरी आपसे प्रार्थना है अभी सभा में ध्यान दीजिए। आप अपना शर्ट पहन लीजिए। मेरी प्रार्थना है कि अपने शरीर को इतना कष्ट मत दीजिए। आपका प्यार मुझे मंजूर है।

मैं जानता हूं कि आपने कितने घंटे तक ये परेशानी झेली होगी। जिस बासवाराज की तारीफ में मोदी मंच से एक मिनट से ज्यादा समय तक बोलते रहे, वो एक प्राइवेट स्कूल में काम करते हैं। इसके अलावा वो रायचूर जिले के देवदुर्ग तालुका में बीजेपी बैकवर्ड कास्ट के अध्यक्ष हैं। बातचीत में बासवाराज ने बताया कि जब पीएम मोदी रायचूर में थे तो उन्होंने मिलने की काफी कोशिश की थी। लेकिन वो मिल नहीं पाए। लेकिन जब रैली में मोदी ने उनका जिक्र किया तो उन्हें बहुत खुशी हुई। टैटू बनवाने के बारे में उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का काम उन्हें बहुत पसंद आया। चार सालों में मोदी ने जो किया है उससे वो काफी खुश हैं।

16 दिन पहले बनवाया था टैटू
मोदी ने बासवाराज के जिस टैटू की मंच से तारीफ की उसे शंकर ने बनाया था। शंकर ने बताया कि 15 दिन पहले बासवाराज उनके पास आए थे। उन्होंने कहा कि वो पीठ पर मोदी का टैटू बनवाना चाहते हैं। शंकर ने टैटू बनाना शुरू किया। फिर करीब 15 घंटे के बाद टैटू पूरा हुआ। इससे पहले शंकर ने लगातार 18 घंटे तक शिवाजी का टैटू बनाया था। उनके मुताबिक बासवाराज शंकर के दोस्त हैं।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी  के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।