कर्नाटक : बागी विधायकों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता शिवकुमार, 'गो बैक' के लगे नारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कर्नाटक : बागी विधायकों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता शिवकुमार, ‘गो बैक’ के लगे नारे

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, हमने विधानसभा के सामने धरने पर बैठने का फैसला किया है। हम

कर्नाटक के कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) के 10 विधायकों ने बुधवार को मुंबई के होटल में मिलने आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री डी के शिवकुमार के खिलाफ हूटिंग की। बुधवार तड़के पहुंचे शिवकुमार का स्वागत बागी विधायकों ने ‘गो बैक’ के नारों से किया और मिलने से इनकार कर दिया। 
उन्हें पोवाई में होटल रेनेसंस में प्रवेश करने से रोक दिया गया। यहां काफी ज्यादा सुरक्षा बल तैनात हैं। मुंबई पहुंचने के बाद शिवकुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुंबई पुलिस अथवा अन्य बलों को पहले तैनात होने दीजिए। हम यहां अपने दोस्तों से मिलने आए हैं । हम एक साथ राजनीति में आये थे और एक साथ जाएंगे।’’ वहीं कांग्रेस नेता रमेश जारकीहोली ने डीके शिवकुमार से मुलाकात को लेकर कहा की हमें उनसे से मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बीजेपी का कोई भी नेता हमसे मिलने के लिए नहीं आया है।
1562737267 basavaraj
बागी कांग्रेस नेता बी बसवराज ने कहा, हमारा डीके शिवकुमार का अपमान करने का हमारा इरादा नहीं है। हमें उन पर विश्वास है लेकिन एक कारण है कि हमने यह कदम उठाया है। दोस्ती, प्यार और स्नेह एक तरफ हैं, आभार और सम्मान के साथ हम उनसे अनुरोध करते हैं कि हम उन्हें समझें कि आज हम उनसे क्यों नहीं मिल सकते हैं।
1562734348 yeddyurappa
बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, हमने विधानसभा के सामने धरने पर बैठने का फैसला किया है। हम स्पीकर और गवर्नर से मिलेंगे। वहीं जेडीएस के बागी विधायक नारायण गौड़ा ने कहा, घोड़ों के व्यापार के आरोप सच्चाई से बहुत दूर हैं, हम यहां पैसे के लिए नहीं आए हैं और कोई भी हमें भुगतान नहीं कर रहा है। हमने उन्हें अपनी समस्याएं सौ बार बताईं लेकिन उन्होंने नहीं सुनी, कुछ मंत्री मज़े कर रहे थे।
1562734423 narayana gowda
कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन के 10 विधायक, प्रदेश की एच डी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने और विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद, शनिवार से ही यहां के एक होटल में रह रहे हैं । इन विधायकों में से सात कांग्रेस के, तीन जद एस के जबकि दो विधायक निर्दलीय हैं। 
आधी रात को दस विधायकों ने पुलिस को पत्र लिख कर जान का खतरा बताया था और उनसे आग्रह किया कि जिस होटल में वे ठहरे हुए हैं वहां शिवकुमार को प्रवेश करने से रोका जाए। सूत्रों ने कहा कि सोमवार को गोवा रवाना हुए ये 10 विधायक मुंबई लौट आए हैं वहीं दर्जन भर विधायकों का एक अन्य समूह सतारा में कहीं रुका हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।