भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने चुटकी लेते हुए कहा कि जल्द ही हम लाहौर में नाश्ता करेंगे और इस्लामाबाद में बिरयानी का मजा लेंगे। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर लोग मजे ले रहे हैं।
भारत पाकिस्तान तनाव हर पल बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय सेना लाहौर तक घुस कर पाकिस्तानी आतंकियों को मारा है। पूरा देश भारत की सेना पर गर्व कर रहा है और उनका हौसला बढ़ा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी एक अलग जंग चल रही है। लोग पाकिस्तान को लेकर तरह तरह के मजेदार जोक्स बना रहे हैं। वहीं सप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने पाकिस्तान की खस्ता हालत पर चुटकी ली है। मार्कंडेय काटजू ने पोस्ट कर लिखा कि, जल्द ही हम लाहौर में अंडा खाकर नाश्ता करेंगे और इस्लामाबाद में बिरयानी का मजा लेंगे। सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं।
मार्कंडेय काटजू ने पोस्ट में लिखा कि, जल्द ही हम लाहौर में नाश्ते में बेकन और अंडे खाएंगे, इस्लामाबाद में दोपहर के भोजन में बिरयानी का आनंद लेंगे, पेशावर में चाय के साथ डोनट्स खाएंगे और कराची में रात के खाने में समुद्री भोजन का स्वाद चखेंगे।
कराची बनेगा काशी- पूर्व जज
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने एक अन्य फेसबुक पोस्ट में लिखा, ”हम लाहौर का नाम ‘लव नगर’ (लाहौरवालों को खुश करने के लिए), कराची का नाम ‘न्यू काशी’, पेशावर का नाम ‘पेशवा नगर’ और क्वेटा का नाम ‘कृष्ण नगर’ रखेंगे।” जस्टिस काटजू का यह बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान लगातार भारत को युद्ध के लिए उकसा रहा है और ड्रोन से हमला करने की कोशिश कर रहा है।
भारत ने नाकाम किए पाक के हमले
बता दें पाकिस्तान की ओर से जैसलमेर बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन हमलो के बाद ब्लैकआउट कर दिया गया है। पुलिस बीएसएप और प्रशान इन इलाकों में नजर बनाए हुए हैं। बता दें बीती रात भारत ने पाकिस्तान की दो JF-17 और F-16 को तबाह कर दिया है। भारत ने पाक का डिफेंस सिस्टम AWAC भी नष्ट कर दिया है। पाकिस्तान लगातार एलओसी पर उल्लघंन कर रहा है।भारत पाकिस्तान के हर हमले का करारा जवाब दे रहा है। भारत का एयर डिफेंस सिस्टम S-400 पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को आसमान में ही तबाह कर रहा है।
Operation Sindoor: खुलेआम भीख मांगने लगा आतंकिस्तान, पाक सरकार ने लोन के लिए फैलाई झोली