Kanwar Fair: हरिद्वार में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल बंद, डीएम ने दिए आदेश
Girl in a jacket

Kanwar Fair: हरिद्वार में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल बंद, डीएम ने दिए आदेश

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है। गंगाजल भरने के लिए कांवड़ियों की उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए हरिद्वार जिले में 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा सोमवार से शुरू हुई है और कांवड़ियों की सुविधा के लिए जिलेभर में यातायात योजना को लागू किया गया है।

FB IMG 1721735190924 1024x1240.jpg

 

उत्तराखंड में हर साल सावन के महीन में कांवड़ मेला लगता है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िएं हरिद्वार हरकी पैड़ी गंगा जल लेने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान हरिद्वार में गंगा जल लेने के लिए शिवभक्तो की भारी भीड़ पंहुच रही है। आने वाले दिनों में कांवड़ियों की भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना है जिसके मददेनजर यातायात योजना को लागू होने से छ़ात्रों को स्कूल आने-जाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि इस साल हरिद्वार कांवड़ मेले में पहले दिन यानी 22 जुलाई को करीब 2 लाख 40 हजार कांवड़ियों ने हरकी पैड़ी से गंगा जल भरा। हालांकि, शुरू के तीन दिन भीड़ काफी कम रहने वाली है, लेकिन 25 जुलाई से लेकर दो अगस्त के बीच हरिद्वार में कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ेगा। इसलिए स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्दे नजर जिला प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।

हरिद्वार जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कहा, ‘पुलिस से रिपोर्ट ली गई है. रिपोर्ट के आधार पर यह संकेत मिले हैं कि कांवड़ यात्रा में विगत वर्षों की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं आने की संभावना है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए हमने 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने का फैसला लिया है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।