Kangana Ranaut: पिछले दिनों किसान आंदोलन पर दिये गये अपने बयान के बाद से आलोचनाएं झेल रही भाजपा सांसद और मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने बुधवार को अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि वह सबका फेवरेट टार्गेट बन गई है।
Highlights
- आलोचनाएं झेल रही कंगना का छलका दर्द
- सोये हुए राष्ट्र को जगाने की कीमत चुकानी पड़ रही है- कंगना
- सबकी फेवरेट बन गई टार्गेट- कंगना
आलोचनाएं झेल रही कंगना का छलका दर्द
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना(Kangana Ranaut) के बयान से उनकी पार्टी ने भी किनारा कर लिया है। भाजपा ने कंगना के इस बयान को उनकी निजी राय बताया। अपने दिये गये अपने बयान के बाद से आलोचनाएं झेल रही कंगना रनौत ने बुधवार को अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि वह सबका फेवरेट टार्गेट बन गई है।
Kangana Ranaut ने एक्स पर शेयर किया एक भावुक पोस्ट
कंगना(Kangana Ranaut) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने अपने इस पोस्ट में देश युवाओं, किसानों, बेटियों और सैनिकों का जिक्र करते हुए लिखा, “आज मैं सबका फेवरेट टार्गेट बन गयी हूं – एक सोये हुए राष्ट्र को जगाने की यह कीमत चुकानी पड़ती है। वे नहीं जानते कि मैं क्या कह रही हूं, उन्हें यह भी नहीं पता कि मैं इतनी चिंतित क्यों हूं। वे शांति चाहते हैं, और इसलिए वे किसी का पक्ष नहीं लेना चाहते। वे कूल हैं, चिल्ड हैं!!
Today I have become everyone’s favourite target, this is the price you pay for awakening this sleeping nation, they don’t know what I am talking about they have no clue why I am so concerned, because they want peace, they don’t want to take sides. They are cool, you know…
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 4, 2024
काश उन गरीब सिपाहियों को भी कूल होने का यही सौभाग्य मिल पाता- कंगना
कंगना(Kangana Ranaut) ने कहा, काश उन गरीब सिपाहियों को भी कूल होने का यही सौभाग्य मिल पाता, काश उन्हें किसी का पक्ष लेने की ज़रूरत न पड़ती, और उन्हें पाकिस्तानियों और चीनियों को दुश्मन मानने की ज़रूरत भी न पड़ती। वह आपकी सुरक्षा कर रहे हैं जबकि आप आतंकवादियों या देशद्रोहियों पर मोहित हो सकते हैं।”
काश उस युवती के साथ भी यही प्यार और स्नेह होता- कंगना
भाजपा सांसद ने आगे लिखा, “काश उस युवती के साथ भी यही प्यार और स्नेह होता, जिसकी गलती सिर्फ यह थी कि वह सड़क पर अकेली थी और उसके साथ बलात्कार किया गया। शायद वह एक दयालु और दयावान इंसान थी, जिसने इंसानियत पसंद थी, लेकिन क्या उसके साथ भी इंसानियत का व्यवहार किया गया?
शांति कायम रखने के पक्षधर कूल लोगों पर कंगना का सन्देश
शांति कायम रखने के पक्षधर कूल लोगों पर टिप्पणी करते हुए कंगना ने लिखा, चिंता मत करो, वे तुम्हारे पास भी आ रहे हैं। यदि हममें से भी कुछ लोग तुम्हारी तरह कूल हो गए तो वे तुम तक भी पहुंच जाएंगे, और तब तुम समझ पाओगे कि ‘अनकूल’ लोगों का क्या महत्व है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।