कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 74 यात्री घायल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 74 यात्री घायल

NULL

उत्तर प्रदेश के औरैया जिला स्थित अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मानव रहित फाटक पर फंसे डंपर से टकराने के चलते कैफियत एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए ।इस हादसे में कम से कम 74 लोगों के घायल होने की खबर है। बता दे की यह ट्रैन आजमगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी ।

आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन आज तड़के औरैया जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कम से कम 74 लोगों के घायल होने की खबर है।

गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरूप ने आज यहां बताया कि आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस देर रात करीब पौने तीन बजे औरैया के पाटा और अछल्दा रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर पलटे , बालू भरे एक डंपर से जा टकराई।

इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे कम से कम 74 यात्री घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि यह हादसा फाटक रहित रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं हुआ बल्कि पटरी के समानांतर सड़क पर लोडर के पलटने की वजह से हुआ। इस हादसे में अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है।

औरैया के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा औरैया इटावा तथा कन्नौज से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई हैं और राष्ट्रीय आपदा राहत बल की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।

उार मध्य रेलवे एनसीआर के एक प्रवक्ता ने पहले कहा था कि हादसे में कम से कम 21 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

उससे पहले देर रात एनसीआर के महाप्रबंधक एम सी चौहान ने बताया था कि इस दुर्घटना में कम से कम 50 व्यक्ति घायल हुए हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट किया है, 8220कैफियत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव से एक डंपर टकरा गया, जिसकी वजह से डिब्बे पटरी से उतर गए। कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं और उन्हें निकट के अस्पताल में ले जाया गया है।

उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से हालात पर नजर रख रहे हैं और वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जल्द पहुंचने के आदेश दे दिए हैं।

कैफि़यत एक्सप्रेस उार प्रदेश के आजमगढ़ और दिल्ली के बीच चलती है। इस टक्कर की वजह से दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है।

हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और कानपुर-नयी दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस सहित सात ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। दोनों अप तथा डाउन लाइनें बंद होने की वजह से करीब 40 लोकल ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है।

train

train

train

train

train

एनसीआर सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय समर्पति मालभाड़ा गलियारा का काम दुर्घटना स्थल पर चल रहा था। उन्होंने बताया कि डंपर रेलवे का नहीं है।

दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे जो कि अच्छल्दा पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आता है।

घटनास्थल के लिए औरैया, इटावा और कन्नौज से अतिरिक्त बल तथा एंबुलेंस को भेजा गया। वहीं एनडीआरएफ टीम पीड़ितों को सहायता मुहैया कराने के लिए लखनउु से भेजा गया। एक राहत ट्रेन और एक मेडिकल ट्रेन इलाहाबाद से घटनास्थल पर भेजी गई।

शनिवार को हुए उत्कल एक्सप्रेस हादसे के बाद यह दूसरी रेल दुर्घटना है। उत्कल एक्सप्रेस उार प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 156 यात्री घायल हो गए थे।

एनसीआर के एक प्रवक्ता ने बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी घायलों को निकट के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा गया है।

एनसीआर के महाप्रबंधक एम सी चौहान और संभागीय क्षेत्रीय प्रबंधक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

 

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

FD: 05278-222603 ,  SHG: 9794839010 ,  लखनऊ: 9794830975  ,  लखनऊ: 0522-2237677 ,  आजमगढ़: 9794843929

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।