सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष दलों पर कसा तंज, कहा- 'INDIA गठबंधन देश को विनाश के रास्ते....' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विपक्ष दलों पर कसा तंज, कहा- ‘INDIA गठबंधन देश को विनाश के रास्ते….’

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष किया और कहा कि यह

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष किया और कहा कि यह देश को विनाश के रास्ते पर ले जाएगा। जिस तरह से इंडिया एलायंस सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहा है वह अनुचित और अत्यधिक निंदनीय है। उनका कहना है कि सनातन धर्म को नष्ट कर देना चाहिए, ये है भारत गठबंधन का असली चेहरा, जिसे मैं मध्य प्रदेश और देश की जनता के सामने रखना चाहता हूं, 28 पार्टियों का ये ग्रुप देश को विनाश के रास्ते पर ले जाना है। 
जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दिया ये जवाब
 आगामी 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी केवल 9 और 10 सितंबर तक ही सीमित नहीं है, यह पूरा वर्ष G20 की भारतीय अध्यक्षता का वर्ष रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारी केवल 9 और 10 सितंबर तक ही सीमित नहीं थी, यह पूरा वर्ष जी20 की भारतीय अध्यक्षता का वर्ष रहा है। प्रधानमंत्री ने खुद हर कार्यक्रम में दिलचस्पी ली, पहले, अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम केवल नई दिल्ली, मुंबई और भारत के दो-तीन शहरों में आयोजित किए जाते थे, इस बार 52 शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिस पर हमें बहुत गर्व है।
कई बड़े देश के नेता इस बैठक में करेंगे शिरकत
उन्होंने कहा, उन 52 शहरों में ग्वालियर भी शामिल है, G20 कार्यक्रम का आयोजन पिछले हफ्ते ग्वालियर में ही किया गया था और अब यह अंतिम चरण में पहुंच गया है जहां दुनिया भर के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आखिरी तीन दिनों की बैठकों के लिए भारत में मौजूद रहेंगे, उसने कहा, केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि आज दुनिया भर के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भारत आ रहे हैं, भारत 9-10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में नवनिर्मित भारत मंडपम में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।