ज्योति मल्होत्रा पर पाक के लिए जासूसी का आरोप, 9 जून को होगी पेशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ज्योति मल्होत्रा पर पाक के लिए जासूसी का आरोप, 9 जून को होगी पेशी

ज्योति मल्होत्रा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पेशी जरिए होगी पेशी…

ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में 9 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया जाएगा। उनके वकील ने कहा कि पुलिस के आरोपपत्र से स्पष्ट होगा कि उनसे क्या पूछताछ हुई है। अगर आरोप उनके पक्ष में नहीं होते, तो जमानत के लिए अर्जी दाखिल की जाएगी।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में घिरी ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बुधवार को बताया कि उनके मुवक्किल को 9 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद आगे फैसला किया जाएगा कि उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जानी चाहिए। वकील कुमार मुकेश ने इस बारे में कहा कि पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार जसबीर सिंह के बारे में पंजाब पुलिस कह रही है कि इसके ज्योति मल्होत्रा से लिंक हो सकते हैं। पुलिस इस तरह का दावा इस आधार पर कर रही है, क्योंकि दोनों ही यूट्यूब चैनल चलाते हैं। हो सकता है कि दोनों के बीच लिंक हो, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं हो जाता है कि ज्योति मल्होत्रा भी जासूस हो।

ज्योति मल्होत्रा जासूसी का आरोप

उन्होंने कहा कि अब पुलिस जब इस मामले में आरोपपत्र दाखिल करेगी, तभी यह साफ जाहिर हो सकेगा कि अब तक पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा से क्या-क्या कबूल करवाया है। पुलिस के आरोपपत्र से यह जाहिर हो जाए कि ज्योति मल्होत्रा से क्या-क्या पूछताछ हुई है। इसके बाद अगर स्थिति हमारे पक्ष में बनी, तो हम कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा से एक मोबाइल फोन और तीन लैपटॉप बरामद किए हैं। साथ ही, उन्होंने ज्योति मल्होत्रा द्वारा वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए जाने पर कहा कि अगर यह अवैध होता, तो पुलिस उसे पहले ही गिरफ्तार कर चुकी होती।

हरियाणा पुलिस की हिरासत में ज्योति मल्होत्रा

ज्योति मल्होत्रा ने यह वीडियो आज नहीं, बल्कि दो साल पहले बनाया था। जब दो साल पहले वीडियो बनाया था, तब तो इस मामले में किसी भी प्रकार का अवैध या वैध का पहलू सामने नहीं आया और अब दो साल बाद आप अवैध और वैध वाला एंगल सामने ला रहे हैं। वहीं, ज्योति मल्होत्रा की वाराणसी पुलिस की तरफ से की गई पूछताछ के बारे में वकील कुमार मुकेश ने कहा कि इसके बारे में तो हिसार पुलिस ही बता सकती है। लेकिन, ज्योति फिलहाल हरियाणा पुलिस की हिरासत में है। पुलिस हिरासत में उससे इस मामले में पूछताछ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।