रायपुर : छत्तीसगढ़ के चुनावी मिशन में कांग्रेस ने इस बार प्रत्याशी चयन को लेकर काफी पहले ही कवायदें तेज कर दी है। स्क्रीनिंग कमेटी के अस्तिव में आने के बाद कांग्रेस ने अब प्रदेश में सभी 90 सीटों में योग्य और जीतने योग्य दावेदारों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो बूथ मिशन के जरिए संकल्प शिविरों में सामने लाए गए दावेदारों के अलावा हाईप्रोफाईल सीटों में कुछ नए चेहरे भी सामने आएंगे।
संगठन ने रणनीति के तहत इन सीटों में दावेदारों के चेहरे सार्वजनिक नहीं किए हैं। आम तौर पर बीते चुनाव तक कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया चुनाव से करीब एक माह पहले ही तेज होती रही है। इस बार माना जा रहा है कि छह माह पहले ही कवायदें पूरी कर ली जाएगी। वहीं नए सिरे से सभी सीटों में पैनल तैयार कर इसे दिल्ली भेज दिया जाएगा।
यही वजह है कि कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति पहले ही अस्तित्व में आ गई है। वहीं स्क्रीनिंग कमेटी के साथ केन्द्रीय चुनाव समिति भी जल्दी ही प्रक्रिया शुरू करेगी। हालांकि इससे पहले प्रदेश चुनाव समिति की ओर से पैनल को अंतिम रूप देकर स्क्रीनिंग कमेटी के हवाले किया जाएगा। इधर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी समेत रणनीतिकारों ने चुनावी समितियों की मैराथन बैठकों में मंथन भी शुरू कर दिया है। चुनाव के लिहाज से भी इसे अहम माना जा रहा है।
पीसीसी की सुप्रीम बाडी समन्वय समिति की बैठक में होने वाले फैसले पर नजरें टिकी हुई है। मास बेस से काडर बेस तैयारी होने के बाद कांग्रेस संगठन की अंदरूनी गतिविधियों और समीकरणों को अहम माना जा रहा है। इस मामले में रणनीतिकारों ने महत्वपूर्ण माने जाने वाले फैक्टर को पूरी तरह गोपनीय रखा है। वहीं सत्ताधारी दल की कवायदों पर निगाहें जमी हुई है। कांग्रेस में भी इस बार करीब 50 सीटों में नए चेहरों को आजमाया जा सकता है। इसके लिए शक्ति प्रोजेक्ट के साथ बूथ स्तर पर भी एक्सरसाइज अंतिम दौर में है।
देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़