उपचुनाव में खूनी जंग, भाजपा नेता हिरासत में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उपचुनाव में खूनी जंग, भाजपा नेता हिरासत में

NULL

भोपाल : कोलारस विधानसभा क्षेत्र के खतौरा में कल गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कथित रूप से नोट बांटने के मामले को लेकर हुई हिंसा और लाठीचार्ज के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने मामले की रिपोर्ट प्रेक्षकों से मांगी है। चुनावी हिंसा के बाद कोलारस क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।

वहीं शिवपुरी कलेक्टर तरुण राठी और एसपी सुनील पांडे समेत अन्य अधिकारियों को लेकर कांग्रेस की शिकायत पर आयोग आज फैसला ले सकता है। आचार सहिंता के उल्लंघन के मामले में आज सुबह पुलिस ने सागर से भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन को भी हिरासत में लेते हुए उनका वाहन भी जब्त कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र स्थित इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई माारपीट को निर्वाचन आयोग ने बेहद गंभीरता से लिया है। इस मामले में अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल चुनाव चुनाव समाप्त होने के बाद दिल्ली पहुंचकर इस पूरे मामले पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत को ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर तरूण राठी, एसपी सुनील सक्सेना, एसडीएम चंदेरी जेपी गुप्ता को हटाने की मांग की थी। इस मामले में पुलिस को भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन के मुंगावली में होने की सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे यहां से रवाना हो गये।

बाद में नाकाबंदी कर उन्हें वाहन समेत हिरासत में ले लिया गया। हालांकि उनका कहना था कि वह चुनाव प्रचार में नहीं बल्कि धार्मिक यात्रा के उद्देश्य से यहां आए हुए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे समेत 150 पर प्रकरण दर्ज: नोट बांटने के बाद हुई हिंसा में पुलिस ने भिंड से भाजपा विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

वहीं कुशवाह के वाहन चालक की रिपोर्ट पर कांग्रेस प्रत्याशी महेन्द्र यादव के पुत्र लोकेन्द्र यादव और उनके परिजनों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं बलवे के बाद पुलिस अधीक्षक ने इंदार थाने के टीआई को सस्पेंड कर दिया है। पूरे क्षेत्र में अब अर्धसैनिक बलों की दस कंपनियां तैनात कर दी गई है। कांग्रेस का आरोप था कि विधायक अपनी गाड़ी में नोट बांट रहे हैं।

इसके बाद हुई मारपीट में दोनों पक्षों के करीब 40 लोग घायल हो गए थे। इस विवाद के बाद कोलारस में दोनों पक्षों में भी विवाद हुआ था। इसके बाद नरेन्द्र सिंह के वाहन चालक सौरभ जैन की शिकायत पर लोकेन्द्र यादव, दुर्जन यादव, अमित और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ से कराई गई शिकायत पर नरेन्द्र सिंह कुशवाह समेत अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर तरूण राठी ने बताया कि कल हुई हिंसा और मारपीट के मामले में कुल चार एफआईआज दर्ज की गई हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।