जेपी नड्डा का ओडिशा दौरा, कई स्वास्थ्य योजनाओं का करेंगे शुभारंभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जेपी नड्डा का ओडिशा दौरा, कई स्वास्थ्य योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

नड्डा के दौरे से ओडिशा को मिलेगी नई स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा 12 अप्रैल से दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर रहेंगे। राज्य मीडिया संयोजक सुजीत कुमार दास ने बताया कि नड्डा शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। आगमन के तुरंत बाद जे.पी. नड्डा कटक के ऐतिहासिक बाली यात्रा मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर नड्डा तीन महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाओं – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, गोपबंधु जन आरोग्य योजना और आयुष्मान वय वंदना योजना – का शुभारंभ करेंगे। इन योजनाओं का लाभ ओडिशा के लगभग 3.5 करोड़ लोगों को मिलने की उम्मीद है।

कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

इसके अलावा, नड्डा कटक में सरदार वल्लभभाई पटेल स्नातकोत्तर बाल चिकित्सा संस्थान की नई इमारत का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह भुवनेश्वर स्थित सीआईपीईटी (केंद्रीय पॉलिमर इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का भी दौरा करेंगे। इस दौरे का एक और अहम पड़ाव पुरी में आयोजित होने वाला ‘विधायकों एवं सांसदों का प्रशिक्षण कार्यक्रम’ होगा, जो 11 अप्रैल की शाम से 13 अप्रैल की शाम तक चलेगा। नड्डा इस प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन 12 अप्रैल की सुबह करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संगठनात्मक ढांचे की जानकारी, प्रशासनिक दक्षता, वैचारिक समझ और लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रशिक्षण देना है।

जनसभा को करेंगे संबोधित

ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के बाद हाल ही में कई योजनाएं शुरू की गई हैं, जिससे सीधे-सीधे लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है। उल्लेखनीय है कि जे.पी. नड्डा इन दिनों कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में बिहार का दौरा किया था, जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। इसके साथ ही बिहार चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। इसी क्रम में वह अन्य राज्यों में भी पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।