JNU छात्रसंघ चुनाव : चारों सीटों पर लेफ्ट का बजा डंका, गीता बनी अध्यक्ष - Punjab Kesari
Girl in a jacket

JNU छात्रसंघ चुनाव : चारों सीटों पर लेफ्ट का बजा डंका, गीता बनी अध्यक्ष

NULL

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एक बार फिर लेफ्ट का ही दबदबा दिखाई दिया। शनिवार देर रात आए नतीजे जारी कर दिए गए। जिनमें जेएनयूएसयू के केन्द्रीय पैनल के लिए हुए चुनाव में यूनाइटेड लेफ्ट (आईसा, एसएफआई, एसडीएफ) ने बाजी मारी और सभी चारों पदों पर जीत हासिल की। इन चुनावों के लिए शुक्रवार को 58.69% वोटिंग हुई थी। कुल 7904 वोटर्स में से 4639 ने वोट डाले थे।

लगभग साढ़े 9 बजे से वोटों की गिनती शुरु हुई जिसमें पहले से ही यूनाइटेड लेफ्ट के उम्मीदवार आगे थे। इसके चलते उनके समर्थकों ने जश्न पहले ही मनाना शुरू कर दिया था.अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरीं यूनाइटेड लेफ्ट की गीता कुमारी ने एबीवीपी की निधि त्रिपाठी को 464 वोटों से हरा दिया. गीता को जहां 1506 वोट मिले, वहीं 1042 वोटों के साथ निधि दूसरे स्थान पर रहीं।

वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव में यूनाइटेड लेफ्ट की सिमोन जोया खान 1876 वोटों के साथ पहले स्थान पर रहीं वहीं एबीवीपी के दुर्गेश कुमार 1028 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जनरल सेक्रेटरी पद पर भी लेफ्ट के दुग्गीराला श्रीकृष्णा ने 2082 वोटों से जीत हासिल की। वहीं एबीवीपी के निकुंज मकवाना 975 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर 1755 वोटों के साथ लेफ्ट के सुभांशु सिंह ने जीत दर्ज की वहीं 920 वोटों के साथ एबीवीपी के पंकज केशरी दूसरे स्थान पर रहे।

गौरतलब है कि जेएनयू छात्र संघ पदाधिकारियों को चुनने के लिए शुक्रवार को चार स्कूलों में बने मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ था। मतदान केंद्रों के बाहर धपली, ढोल और शंख की आवाज के बीच 58.69 फीसद मतदान हुआ। पिछले साल 59.6 छात्रों ने अपने मत का उपयोग किया था। इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 8,045 थीं। पिछले साल के मुकाबले मतदान फीसद में इस बार सिर्फ एक फीसद की कमी दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।