Jharkhand: CM चंपई सोरेन के सभा में पहुंचने से पहले टूटा मंच, हो सकता था बड़ा हादसा Jharkhand: The Stage Broke Before CM Champai Soren Reached The Meeting, A Major Accident Could Have Happened
Girl in a jacket

Jharkhand: CM चंपई सोरेन के सभा में पहुंचने से पहले टूटा मंच, हो सकता था बड़ा हादसा

Jharkhand: शुक्रवार को झारखंड के साहिबगंज में राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। जहां यह हादसा हुआ वहां से CM चंपई सोरेन एक सभा को सम्बोधित करने वाले थे। CM के वहां पहुंचने से पहले ही गिर गया जिससे यह हादसा टल गया। यह जनसभा INDIA गठबंधन के प्रत्याशी विजय हसदा के नॉमिनेशन के लिए आयोजित की गई थी इसका मंच रेलवे इंस्टिट्यूट साहिबगंज में तैयार किया गया था मंच के इस तरह अचानक से गिर जाने के कारण यह कार्यक्रम टाल दिया गया। जिस समय मंच गिरा उस समय उस पर पूर्व मंत्री हेमलाल सभा सम्बोधित कर रहे थे।

  • साहिबगंज में राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया
  • जहां यह हादसा हुआ वहां से CM चंपई सोरेन एक सभा को सम्बोधित करने वाले थे
  • CM के वहां पहुंचने से पहले ही गिर गया जिससे यह हादसा टल गया

CM की सुरक्षा पर उठे सवाल

chapai soren

इस घटना के बाद से मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी प्रसन्न उठ रहे हैं क्योंकि इसी मंच से CM चम्पई सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सभा सम्बोधित करने आने वाले थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस समय तक CM वहां तक नहीं पहुंच पाए थे। वहां मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार यह कोई छोटा मंच नहीं था यह 30 लोगों के हिसाब से तैयार किया गया था लेकिन INDIA गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने इतना उत्साह दिखाया की मंच सभी भारी संख्या में उस पर चढ़ कर खड़े हो गए उनके वजन को मंच संभाल न सका और वह गिर गया।

हादसे में कोई हताहत नहीं

soren

गनीमत यह रही की इस दौरान किसी भी कार्यकर्त्ता को कोई चोट नहीं आई और सभी सुरक्षित रहे। लेकिन इस तरह मंच गिरने से मुख्यमंत्री की सुरक्षा खतरे में दिखती है। इस दौरान सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गए थे जिस का परिणाम यह हादसा है। मंच की ऊंचाई कम थी जिस वजह से यह घटना किसी बड़े हादसे में नहीं बदली।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।