गीता पर झारखंड के दम्पति का दावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गीता पर झारखंड के दम्पति का दावा

NULL

 मूक-बधिर युवती गीता को पाकिस्तान से स्वदेश लौटे दो साल पूरे हो गये हैं, लेकिन सरकार के प्रयासों के बावजूद उसके माता-पिता का अब तक पता नहीं चल सका है। इस बीच, झारखंड के ग्रामीण दम्पति ने गीता को अपनी खोयी बेटी बताया है। इस दावे की सचाई परखने के लिये दम्पति को इंदौर में गीता से मिलवाने की तैयारी की जा रही है।

जिला प्रशासन के एक आला अधिकारी ने आज बताया कि विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी से हुई चर्चा के मुताबिक मूक-बधिर युवती को झारखंड के गढ़वा जिले के बांदू गांव के रहने वाले परिवार से मिलवाया जायेगा। यह मुलाकात स्थानीय कलेक्टर कार्यालय में 27 अक्तूबर को होगी।

पाकिस्तान से लौटने के बाद गीता इंदौर में मूक-बधिरों के लिये चलायी जाने वाली एक गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर में रह रही है।अधिकारी ने बताया कि जरूरत पड़ने पर गीता और झारखंड के परिवार के सदस्यों के डीएनए नमूने भी लिये जा सकते हैं ताकि इनका मिलान कर इनके बीच खून के रिश्ते की पुष्टि की जा सके।अधिकारी के मुताबिक डीएनए नमूनों को जांच के लिये सीबीआई की नयी दिल्ली स्थित केंद्रीय अपराध विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) भेजा जा सकता है।

बांदू गांव के विजय राम और उनकी पत्नी माला देवी का दावा है कि दो साल पहले पाकिस्तान से लौटी गीता कोई और नहीं, बल्कि उनकी गुमशुदा बेटी टुन्नी कुमारी उर्फ गुड्डी है। इस दम्पति के मुताबिक उनकी बेटी टुन्नी नौ साल पहले बिहार के रोहतास जिले में अपने ससुराल से लापता हो गयी थी।

इस बीच, जानकारों को गीता और झारखण्ड के परिवार के बीच कुछ समानताओं के बारे में पता चला है। गीता के माता-पिता को खोजने के अभियान में सरकार की मदद कर रहे सांकेतिक भाषा विशेषज्ञ ज्ञानेंद्र पुरोहित ने कहा,गीता जब पाकिस्तान में थी, तब मेरा वीडियो कॉलिंग के जरिये उससे लगातार संवाद होता था।

इस दौरान वह जो संकेत देती थी, उनसे इस संभावना को बल मिलता है कि वह झारखण्ड या तेलंगाना की रहने वाली हैा उन्होंने कहा,गीता जब पाकिस्तान में थी, तब उसने अशुद्ध हिंदी में अपने हाथ से लिखे एक पुर्जे की तस्वीर मुझे वॉट्सऐप के जरिये भेजी थी। इस कागज में गीता ने बंदो शब्द लिखा है। झारखण्ड का जो दम्पति गीता को अपनी बेटी बता रहा है, वह बांदू गांव का रहने वाला है। कागज में गीता ने अपना नाम गड्डी लिखा था।गीता गलती से सीमा लांघने के कारण दशक भर पहले पाकिस्तान पहुंच गयी थी।

भारत सरकार के विशेष प्रयासों के कारण गीता 26 अक्तूबर 2015 को स्वदेश लौटी थी। इसके अगले ही दिन उसे इंदौर में मूक-बधिरों के लिए चलायी जा रही गैर सरकारी संस्था के आवासीय परिसर भेज दिया गया था। तब से वह इसी परिसर में रह रही है।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक अक्तूबर को प्रसारित वीडियो सन्देश में देशवासियों से भावुक अपील की थी कि वे गीता के माता-पिता की तलाश में सरकार की मदद करें। उन्होंने यह घोषणा भी की थी कि इस मूक-बधिर युवती को उसके बिछुड़ माता-पिता से मिलवाने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।