Jharkhand: JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी
Girl in a jacket

Jharkhand: JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी

JSSC-CGL

Jharkhand JSSC-CGL: झारखंड में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश के बाद JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के लिए स्टेट सर्विस कमीशन (JSSC) ने सचिव की अगुवाई में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है।

Highlights

  • JSSC-CGL परीक्षा की जांच के लिए बनी कमेटी
  • सचिव की अगुवाई 3 सदस्यीय कमेटी का गठन
  • परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी के आरोप

JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए बनी कमेटी

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश के बाद झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (SSC-CGL) परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। शुक्रवार को कमीशन की ओर से जांच कमेटी गठन की सूचना जारी की गई। कमेटी के अध्यक्ष कमीशन के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता होंगे। जबकि, संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी और उप-सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल सदस्य बनाए गए हैं।

CGL परीक्षा में गड़बड़ की जांच के लिए JSSC ने किया कमेटी का गठन, छात्रों ने  की थी शिकायत

परीक्षा में 3 लाख 4 हजार 769 अभ्यर्थी शामिल

झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग दो हजार पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी सीजीएल की यह परीक्षा 21-22 सितंबर को राज्य में 823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में 3 लाख 4 हजार 769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा संपन्न होने के दूसरे दिन से ही अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और प्रश्नपत्रों में पिछले वर्षों की रद्द परीक्षाओं के प्रश्न बड़ी संख्या में दोहराए जाने के आरोपों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।

परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी के आरोप

भारतीय जनता पार्टी ने भी परीक्षा में व्यापक गड़बड़ी के आरोप लगाए। रांची और हजारीबाग सहित राज्य के कई शहरों में इसे लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किए। गुरुवार को हजारों अभ्यर्थियों ने जेएसएससी दफ्तर का घेराव भी किया था। इस बीच जेएसएससी के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनौती दी थी कि परीक्षा पारदर्शी तरीके से हुई है, लेकिन आरोप लगाने वाले अगर गड़बड़ी के सबूत दें, तो परीक्षा को रद्द कर देंगे। इस बीच अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गड़बड़ियों के आरोपों और साक्ष्यों के साथ राज्यपाल से मिलकर जांच की गुहार लगाई थी।

जेएसएससी के सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली पर सड़क पर उतरे भाजयुमो  कार्यकर्ता, भाजयुमो जमशेदपुर महानगर ने आक्रोश मार्च निकालकर फूंका सीएम ...

सीएम हेमंत सोरेन ने मामले की जांच कराने को कहा

गुरुवार को राज्यपाल ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और जेएसएससी को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच कराने को कहा। राज्यपाल ने पत्र में कहा था कि परीक्षा और कमीशन की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। इसके बाद जेएसएससी ने शुक्रवार को जांच कमेटी गठित की। कमीशन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह टीम एक सप्ताह की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।