अखिलेश की गैरमौजूदगी में जया बच्चन ने भरा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अखिलेश की गैरमौजूदगी में जया बच्चन ने भरा राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

NULL

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। बता दे कि जया बच्चन शुक्रवार को लखनऊ पहुंची और विधानभवन के सेंट्रल हाल में पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर डिंपल यादव, किरणमय नंदा, सुब्रत राय सहारा, सपा सरकार में मंत्री रहे मनोज पांडेय, राजेंद्र चौधरी मौजूद रहे। हालांकि इस मौके पर अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे। वो उपचुनाव के प्रचार के लिए फूलपुर में हैं। वहीं, शिवपाल यादव भी मौजूद नहीं थे। आपको बता दें कि सपा ने कई बड़े दावेदारों की दावेदारी को नकारते हुए जया बच्चन को ही राज्यसभा में भेजने का फैसला किया था।

वर्तमान में भी एसपी की राज्यसभा सदस्य जया ने कहा कि मैं अपनी उम्मीदवारी के लिए मुलायम सिंह यादव जी, पार्टी के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को धन्यवाद देती हूं.’’बता दें कि जया का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

सपा ने किरण मय नंदा और नरेश अग्रवाल जैसे वरिष्ठ नेताओं की जगह जया बच्चन राज्यसभा का टिकट दिया। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आगामी 23 मार्च को मतदान होगा। इस समय प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के सदस्यों की संख्या 324 है। एसपी के पास 47 , बीएसपी के पास 19, कांग्रेस के पास सात और राष्ट्रीय लोकदल के पास एक विधायक हैं। राज्यसभा में फिलहाल सपा के छह सांसद हैं। सपा के नरेश अग्रवाल,किरणमय नंदा और जया बच्चन समेत सभी का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

करीब दो साल पहले हुए राज्यसभा चुनाव के वक्त उत्तर प्रदेश में एसपी स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में थी और अपने संख्याबल के बूते उसने छह सीटें जीत ली थीं। लेकिन इस बार वह अपने एक उम्मीदवार को ही जिता सकेगी। एक राज्यसभा सदस्य को जीतने के लिये कम से कम 37 विधायकों के वोट की जरूरत होगी।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।