“मैं कुम्हरार की बेटी हूं और मुझे जो सम्मान मिला है उसके लिए बिहार की पूरी जनता को तहे दिल से धन्यवाद। मैं महिला सशक्तीकरण पर काम करती हूं। मेरा मानना है कि जो महिलाएं कर सकती हैं वह कोई नहीं कर सकता है। ” ये बातें जन सुराज सारथी (कुम्हरार विधानसभा) वंदना कुमारी ने होटल चाणक्य, पटना में रेडियो सिटी द्वारा आयोजित सिटी के सितारे सम्मान प्राप्त करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।
यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के स्पीकर नंद किशोर यादव, पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू के हाथों संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। सम्मान स्वरूप सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया गया। वंदना कुमारी ने इस अवॉर्ड फंक्शन के आयोजनकर्ता रेडियो सिटी को बधाई दी। सम्मान प्राप्त करने वालों में इंजीनियर, डॉक्टर उद्यमी, समाजसेवी आदि क्षेत्र के प्रबुद्ध लोग शामिल रहे। साथ में मंच पर जमुई की विधायक एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रेयशी सिंह, रेडियो सिटी के रीजनल प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ सुभाष कृष्ण, सेल्स हेड राकेश तिवारी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। मंच का सफल संचालन आरजे बरखा और विजेता ने किया।