Jammu Kashmir Terror Attacks: साल 2000 से अब तक जम्मू-कश्मीर के बड़े आतंकी हमले - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jammu Kashmir Terror Attacks: साल 2000 से अब तक जम्मू-कश्मीर के बड़े आतंकी हमले

साल 2000 से जम्मू-कश्मीर में हुए मुख्य आतंकी हमले

21 2000

21 मार्च, 2000

रात के अंधेरे में आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के छत्तीसिंहपोरा गांव में अल्पसंख्यक सिख समुदाय को निशाना बनाया। हमले में 36 लोग मारे गए

101658378

अगस्त, 2000

आतंकियों ने नुनवान बेस कैंप पर हमला किया, जिसमें दो दर्जन अमरनाथ तीर्थयात्रियों सहित 32 लोग मारे गए

compressed

जुलाई, 2001

अनंतनाग के शेषनाग बेस कैंप में हमला हुआ, जिसमें 13 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई

72310084 804

1 अक्टूबर, 2001

श्रीनगर के जम्मू एवं कश्मीर राज्य विधानमंडल परिसर पर आत्मघाती आतंकवादी हमला हुआ। इस हमले में 36 लोग मारे गए

untitled design 23 1689940362

2002

चंदनवाड़ी बेस कैंप पर आतंकवादी हमला हुआ। 11 अमरनाथ यात्री हमले के शिकार हुए

MDF20165

23 नवंबर, 2002

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर दक्षिण कश्मीर के लोअर मुंडा में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट कराया गया जिसमें नौ सुरक्षा बल कर्मियों, तीन महिलाओं और दो बच्चों सहित 19 लोगों की मौत हुई

c67bf0acd014840e5de731dcf88bb7dc1676346411117539 original

23 मार्च, 2003

पुलवामा जिले के नंदीमार्ग गांव में आतंकियों ने 11 महिलाओं और दो बच्चों सहित 24 कश्मीरी पंडितों की बेरहमी से हत्या कर दी

0521 pulwama99

13 जून, 2005

पुलवामा में एक सरकारी स्कूल के सामने एक कार में विस्फोट होने से दो स्कूली बच्चों समेत 13 नागरिक और तीन सीआरपीएफ अधिकारियों की जान गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए

attack in kashmir pulwama

12 जून, 2006

कुलगाम में नौ नेपाली और बिहारी मजदूरों की हत्या कर दी गई

10 06 2024 terror attack 23735954 m

10 जुलाई 2017

कुलगाम में अमरनाथ यात्रियों से भरी बस पर हमला हुआ, जिसमें 8 की मौत हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।