राम माधव बोले- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मिलेगा देश के कानूनों के अनुसार लाभ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राम माधव बोले- जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को मिलेगा देश के कानूनों के अनुसार लाभ

राम माधव ने कहा, विधानसभा में सीटों का परिसीमन फिर से करना होगा। यहां कुल 114 सीटें होंगी-

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद नवगठित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को देश के कानून के अनुसार लाभ मिलेगा। राम माधव ने कहा, “अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद देश का कानून स्वत: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में लागू हो जाएगा।”  
उन्होंने कहा कि इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों में मिलने वाली सुविधाओं को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि राजनीति आरक्षण के तहत गुज्जरों और बकरवालों के लिए अब सीटें आरक्षित की जाएंगी। कश्मीर के हालात को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है तथा अगले कुछ दिनों में हालात पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासन सभी चीजों पर नजर बनाये हुए है। 
1566016905 ram
उन्होंने कहा, “घाटी में ईद और स्वतंत्रता दिवस का समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया, जो दर्शाता है कि लोग खुश हैं और शांति चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों ने अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले का स्वागत किया है। 

माधव ने कहा, विधानसभा में सीटों का परिसीमन फिर से करना होगा यहां कुल 114 सीटें होंगी- जिनमें से 24 पीओके के लिए हैं, वे खाली रहेंगे शेष 90 सीटें जम्मू और कश्मीर की शेष सीटों के लिए होंगी 

राम माधव ने आगे कहा कि यहां ऐसे समूह हैं जो बुनियादी मानवाधिकारों से रहित हैं हम कश्मीरी पंडितों के बारे में जानते हैं – अपने ही देश में शरणार्थी के रूप में रहने को मजबूर हैं उनके अधिकारों की पुनर्व्यवस्था की जाएगी. पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थी भी यहां हैं, उनके अधिकार भी उन्हें वापस दिए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।