जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने बस पर आतंकवादी हमले को बताया पाकिस्तान की कायराना हरकत Jammu And Kashmir Leaders Called The Terrorist Attack On The Bus A Cowardly Act Of Pakistan
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने बस पर आतंकवादी हमले को बताया पाकिस्तान की कायराना हरकत

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए भाजपा और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया और कहा कि आतंकवादियों को इसका अंजाम भुगतना होगा। जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविंद्र रैना ने कहा, कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बहुत दुस्साहस किया है। वे भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों का तो मुकाबला कर नहीं सकते, इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। जिन आतंकवादियों ने यह दुस्साहस किया उनको इस गुनाह की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

  • आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए BJP -कांग्रेस ने इसे पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया
  • आतंकवादियों को इसका अंजाम भुगतना होगा- नेता
  • रविंद्र रैना ने कहा कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने बहुत दुस्साहस किया है

यह कायराना हमला- विकार रसूल

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा, यह कायराना हमला है। हमें इसका बहुत दुःख है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। सरकार से अपील है कि उनकी मदद करे। उन्होंने कहा कि इस इलाके में पिछले एक-डेढ़ साल में काफी आतंकवादी हमले हुए हैं। सरकार को इसके लिए कुछ कदम उठाने चाहिए ताकि आतंकवाद खत्म हो जाये।

35 साल से आतंकवाद हमारे राज्य में- विकार रसूल

धारा 370 हटने के बाद आतंकवादी घटनाओं में कमी के केंद्र सरकार के दावों के बारे में पूछे जाने पर वानी ने कहा, पिछले 35 साल से आतंकवाद हमारे राज्य में है। यह कभी घटता, कभी बढ़ता रहा है। आतंकवाद कहां खत्म हुआ है? केंद्र सरकार के दावे खोखले हैं। आपके सामने लोग मर रहे हैं। जब लोग मरें, हमले होते रहें, तो दावे कौन से। ये तो खोखले दावे हैं। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर रविवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी। रास्ते में आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद बस खाई में गिर गई। उसमें लगभग 50 लोग मौजूद थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।